10 lakh facebook data leak – Facebook यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर एक बार फिर सवालों के घेरे में है। पिछले कुछ सैलून में देखा जाये तो फेसबुक के देता चोरी की बहुत सी खबरें सामने आई है। ऐसे में यूजर के डाटा को लेकर चिंता जाहिर करने पर सवाल उठ रहे है। हाल ही में एक बार फिर से डाटा चोरी की खबर ने एक बार फिर चौका दिया है।
आज के डीजिटल वर्ल्ड में शायद ही कोई ऐसा होगा जो फेसबुक का इस्तेमाल ना करता हो। हर किसी के एंड्रॉयड फोन में ये एप जरूर मिल जाएगा। लेकिन पिछले कुछ सालों से फेसबुक के डेटा लीक होने के कई मामले सामने आ चुके हैं।

यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर भी सवाल
जिसके बाद यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर भी सवाल खड़े होते रहे हैं। इस बीच एक बार फिर डेटा चोरी होने का मामला सामने आया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक मेटा ने शुक्रवार को 10 लाख यूजर्स की जानकारी पासवर्ड के साथ लीक होने की चेतावनी जारी की है।
डेटा थर्ड पार्टी एप्स के जरिए लीक
जिसमें कहा गया है कि यूजर्स का ये डेटा थर्ड पार्टी एप्स के जरिए लीक हुआ है। कंपनी के एक अधिकारी डेविड एग्रानोविच ने एक ब्रीफिंग के दौरान कहा कि इस साल में अब तक मेटा ने 400 से अधिक ऐसे एप्लिकेशन्स की पहचान की है जो एप्पल या एंड्रॉइड के लिए तैयार कर डेटा चोरी कर रहे थे।
इन एप्प को तुरंत हटाने की सलाह
ये आसानी से एप्पल और Google एप स्टोर पर उपलब्ध हैं. कंपनी ने यूजर्स को तुरंत पासवर्ड बदलने की सलाह दी है। मेटा ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “इन एप्स को Google Play Store और Apple के एप स्टोर पर लिस्ट किया गया था और इन एप्प को तुरंत हटाने को खा गया है।