close
Bollywood inside story

पति होने के बावजूद गैर मर्द की मोहब्बत में पागल हुई ये एक्ट्रेस्स, सब भूल बना बैठी संबंध

Bollywood inside story

पति होने के बावजूद गैर मर्द की मोहब्बत में पागल हुई ये एक्ट्रेस्स, सब भूल बना बैठी संबंध
Bollywood inside story

बॉलीवुड और टीवी ऐसे उद्योग हैं जहां अफेयर्स होना आम बात है। चाहे वह शादीशुदा हो या कुंवारा सभी मामलों को चलाता है। आज हम आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने शादी तो कर ली, लेकिन उनका दिल किसी और पर आ गया।

कुछ अभिनेत्रियाँ ऐसी हैं जिनका एक अतिरिक्त भौतिक संबंध रहा है। कई बार ऐसा करने से उनके रिश्ते बिगड़ जाते हैं और उनके अफेयर्स बिगड़ जाते हैं।

Bollywood inside story
Bollywood inside story

मलाइका अरोड़ा: इसमें अरबाज खान की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा का नाम भी शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका अरबाज से बिल्कुल भी खुश नहीं थीं। वह छोटे अर्जुन कपूर के करीब आने लगी, जिसके बाद अरबाज खान और मलाइका का तलाक हो गया और अब मलाइका अपने पति अरबाज खान से तलाक के बाद अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते में हैं।

Bollywood inside story
Bollywood inside story

संजीदा शेखो: टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस संजीदा शेख का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था। इस वजह से उसने अपने पति को तलाक दे दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजीदा शेख का अभिनेता हर्षवर्धन राणे के साथ अफेयर था, शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं, जिसके कारण आमिर अली और संजीदा शेख का तलाक हो गया।
भारत की ऐसी अभिनेत्रीओ जिनका संबंध था देश के राज नेताओं के साथ, नाम जानकर दंग रह जायेंगे

Bollywood inside story
Bollywood inside story

दीपिका कक्कड़: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी एक्स्ट्रा मटेरियल अफेयर्स को लेकर चर्चा में आ गईं. खबरों के मुताबिक दीपिका कक्कड़ का रौनक मेहता से तलाक इसलिए हुआ क्योंकि दीपिका का शोएब के साथ अफेयर चल रहा था.रौनक को तलाक देने के बाद दीपिका ने साल 2012 में शोएब इब्राहिम से शादी की और दोनों खुशी-खुशी रह रहे हैं.

Bollywood inside story
Bollywood inside story

निशा रावली: निशा रावल और करण मेहरा सुर्खियों में हैं। खबरों की माने तो निशा ने अपने भाई रितेश सेतिया को डेट करने के साथ ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गई, जिससे निशा रावल और करण मेहरा के बीच अनबन हो गई। हालांकि एक्ट्रेस ने अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर कई सुर्खियां बटोरी थीं. बिपाशा बसु अपने पति करण सिंह ग्रोवर का मजाक उड़ाते हुए कहा- पापा बनने वाले हे, फिर भी बिस्तर में करते है ऐसी हरकत

काम्या पंजाबी: टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती काम्या पंजाबी पर उनके पूर्व पति ने विवाहेतर संबंध का आरोप लगाया था। काम्या का संजय दत्त के भाई निमाई बाली के साथ अफेयर है, जिसके कारण उनका तलाक हो गया