BSNL Recruitment 2022 Online Application Form
BSNL Recruitment 2022 Online Application Form: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL), हरियाणा सर्कल में Sarkari Naukri की तलाश कर रहे युवाओं के लिए Good News है। इस भर्ती के लिये आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी एक बार आयोग द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना का ठीक से अवलोकन अवश्य कर लेवें।
BSNL Recruitment 2022 Name Of The Posts:
BSNL में Graduate/Diploma Apprentice के पदों (BSNL Haryana Recruitment 2022) पर Online Apply करने के लिए 4 दिन बचे हुए हैं।
BSNL Recruitment 2022 Vacancy Details:
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा इस भर्ती (BSNL Haryana Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 44 पदों को भरा जाएगा।
- अपरेंटिस (Sales & Marketing Activities) : 24 पद
- अपरेंटिस (CM/CFA/EB) : 20 पद
Haryana BSNL Recruitment 2022Eligibility Criteria:

इन पदों (BSNL Haryana Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को AICTE या भारत सरकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानि UGC द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से किसी भी Stream में ग्रेजुएट (Technical / Non-Technical) और डिप्लोमा होल्डर(Diploma Holder) होना चाहिए।
Age Limit:
आपको बता दें की इन पदों पर भर्ती(BSNL Haryana Recruitment 2022) के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा 25 वर्ष होनी चाहिए।
Application Mode:
सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों (BSNL Haryana Recruitment 2022) के लिए Online Apply नहीं किए हैं,
वे भारत संचार निगम लिमिटेड(BSNL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं। (लिंक नीचे दिया गया है।)
आपको बता दें की इन पदों (BSNL Haryana Recruitment 2022) के लिए आगामी 19 July, 2022 तक या उससे पहले Online Apply कर सकते हैं।