close
Indian Army Air Defence Centre LDC Recruitment 2022

भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन, एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम कोर्स और जेएजी एंट्री स्कीम भर्ती 2022

Indian Army SSC Tech,NCC and JAG Recruitment 2022

इंडियन आर्मी रिक्रूटमेंट 2022: इंडियन आर्मी ने 60वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) पुरुष और 31वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) वूमेन कोर्स अप्रैल 2023, 53वें शॉर्ट सर्विस कमीशन एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम कोर्स अप्रैल 2023 पुरुष और महिला तथा जेएजी एंट्री स्कीम (पुरुष और महिला) अप्रैल 2023 पाठ्यक्रम के लिए अधिसूचना जारी किया है। इन कोर्स के लिए इच्छुक और योग्य उमीदवार जो अधिसूचना में दिए गए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते हैं, अलग-अलग कोर्स के लिए बताये गए अंतिम तिथि के पहले अधिकारिक वेबसाइट  joinindianarmy.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Name of the Course ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
इंडियन आर्मी एसएससी 60वां पुरुष/31वां महिला एसएससी (टेक) कोर्स 26 जुलाई  2022 24 अगस्त  2022
इंडियन आर्मी एनसीसी स्पेशल एंट्री 53वां कोर्स 17 अगस्त  2022 15  सितम्बर
इंडियन आर्मी जेएजी एंट्री स्कीम 30वां कोर्स 24 अगस्त  2022 22 सितम्बर  2022

इंडियन आर्मी एसएससी टेक भर्ती 2022

उम्मीदवार जो इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट वे 60 वें और 31 वें पाठ्यक्रम के लिए भारतीय सेना एसएससी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 27 वर्ष होनी चाहिए।

इंडियन आर्मी एनसीसी भर्ती 2022

भारतीय सेना एनसीसी 2022 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट होनी चाहिए। अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं बशर्ते उन्होंने तीन/चार साल के डिग्री कोर्स के पहले दो/तीन वर्षों में न्यूनतम 50% कुल अंक प्राप्त किए हों।

Indian Army Air Defence Centre LDC Recruitment 2022
Indian Army Air Defence Centre LDC Recruitment 2022

इंडियन आर्मी जेएजी भर्ती 2022
छात्रों को न्यूनतम 55% कुल अंकों के साथ एलएलबी डिग्री (स्नातक के बाद तीन साल का पेशेवर या 10 + 2 परीक्षा के पांच साल बाद) का होना चाहिए।
इंडियन आर्मी के लिए ऊपर बताये गए कोर्स से संबधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए कृपया अधिसूचना को देखें.

इंडियन आर्मी भर्ती 2022: PDF

इंडियन आर्मी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

  1. भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट – joinindianarmy.nic.in पर जाएं
  2. फिर संबंधित पाठ्यक्रम के सामने दिए गए ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें
  3. खुद को पंजीकृत करें और आवेदन जमा करें
  4. आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे उल्लिखित पाठ्यक्रम के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें।