close
LPG Gas Cylinder Today Latest Price

Breaking News – देशभर में आज से लागू हुआ एलपीजी गैस की नई रेट, यहां देखें प्राइज और Toll Free नंबर

Breaking News – LPG Gas Cylinder Today Latest Price

LPG Gas Cylinder Today Latest Price

Breaking News – LPG Gas Cylinder Today Latest Price : बाईट कल को घरेलू गैस सिलेंडर एलपीजी (LPG) की कीमतों में इजाफा किया गया हैं। तेल कंपनियों ने LPG Gas Cylinder के नए रेट जारी की हैं।

देशभर में LPG Gas Cylinder Price में ₹50 की बढ़ोतरी की गई।  देश के कई राज्यों में घरेलू LPG Gas Cylinder Price ग्यारह सौ के पार तो कहीं 1050 के पास पहुंच गई है. आम लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में 50 रुपये का इजाफा

घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतों में करीब पांच महीने बाद इजाफा किया गया हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने बृहस्पतिवार को LPG Gas Cylinder के नए रेट जारी किए हैं, जिसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

यहां देखें 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत

बिहार- 1150.50 रुपये
मुज़फ़्फ़रपुर – 1150
दिल्ली- 1053.50 रुपये
झारखंड – 1160 रुपये
मुंबई- 1108.50 रुपये
मध्यप्रदेश – 1150.50 रुपये
राजस्थान- 1154.50 रुपये
पंजाब – 1144.00 रुपये
उत्तर प्रदेश – 1148.50 रुपये
उत्तराखंड – 1141.50 रुपये
छत्तीसगढ़- 1121.00 रुपये

कमर्शियल गैस सिलेंडर प्राइज: LPG Gas Cylinder Price Today

देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी Indian Oil Corporation (IOC) ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम अब 2287.50 रुपये में मिल रही हैं.

जबकि घरेलू LPG Cylinder के उपभोक्ताओं को कोई राहत नही मिला है. 14.2KG वाले घरेलू LPG Cylinder 50 रुपये और महंगा हुआ है. 07 जुलाई 2022 को जारी रेट लागू हैं.

Indian Oil ने की एक तत्काल सेवा की शुरुआत

LPG Gas Cylinder के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है. अब आप LPG Gas Cylinder Booking के 2 घंटे के भीतर अपने घर मंगा सकते हैं.

इसका मतलब ये हुआ कि आपको LPG Gas Cylinder के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. सिर्फ 2 घंटे में गैस आपके घर पहुंच जाएगा.

क्या है नई सुविधा :

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी Indian Oil (IOCL) ने एक तत्काल सेवा (Tatkal Seva) की शुरुआत की है. इसके जरिए वह अपने उपभोक्ताओं को महज 2 घंटे में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है.

ग्राहक बहुत ही मामूली प्रीमियम पर आईवीआरएस, इंडियन ऑयल की वेबसाइट या फिर इंडियनऑयल वन ऐप के माध्यम से इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.

इसकी शुरुआत हैदराबाद में हो चुका है. आपको बता दें कि Indian Oil समय-समय पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने सुविधाओं के बारे में बताता है.

अब यह देखना अहम है कि देशभर में LPG Gas Cylinder यह 2 घंटे में गैस दिलीवर्ड की ये सुविधा कब तक लागू होती हैं.

बुकिंग का नंबर: LPG Gas Cylinder Price Today

आप अपने LPG Gas Cylinder की बुकिंग सिर्फ एक मिस्ड कॉल से भी कर सकते हैं. Indian Oil की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है – आपका New Indane Lpg Connection केवल एक मिस्ड कॉल दूर है.

आप 8454955555 डायल करें और अपने दरवाजे पर एलपीजी कनेक्शन प्राप्त करें. मौजूदा इंडेन ग्राहक अपने पंजीकृत फोन नंबर से हमें मिस्ड कॉल देकर भी रिफिल बुक करा सकते हैं.

ऑफिशियल वेबसाइट से चेक करें LPG Gas Latest Price

अगर आपको अपने शहर में LPG Gas Cylinder Latest Price चेक करने हो तो आप सरकारी तेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं.

आप इस लिंक पर https://iocl.com/Products/IndaneGas.asp क्लिक करके भी LPG Gas Cylinder Latest Price रेट्स चेक कर सकते हैं.

आपको बता दें की हर महीने की पहली तारीख को ऑइल कम्पनियों द्वारा LPG Gas Cylinder Latest Price जारी की जाती हैं.