close
Mobile Ki Location Kaise Pata Kare?

किसी भी मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें ? Mobile Ki Location Kaise Pata Kare?

How to find location of any mobile?


क्या आपका मोबाइल (Mobile) चोरी हो गया है और आप उसे ट्रैक करना चाहते है तो आज हमारी यह पोस्ट आपके लिये बहुत ज्यादा उपयोगी है। आज हम इस लेख में मोबाइल लोकेशन (Mobile Location) पता करने से जुड़ी बहुत जरुरी जानकारी हासिल करने वाले है इसलिए यह पोस्ट आप सभी को पढ़ना चाहिए।

कोई व्यक्ति नही चाहता की उनका फ़ोन चोरी हो लेकिन कभी कुछ ऐसी परिस्थति आ जाती है की न चाहते हुए भी मोबाइल चोरी हो जाता है। हम अपने तरफ से कुछ सावधानियां अपना सकते है जिससे की फ़ोन चोरी होने से बचाया जा सकता है।

अगर आपका मोबाइल चोरी हो चूका है तो हमारा यह पोस्ट पढ़े और जाने Mobile Ki Location Kaise Pata Kare? इस पोस्ट में हमने बहुत ही सरल तरीका बताया है किसी भी एंड्राइड मोबाइल का लोकेशन पता करने के लिए।


Mobile Ki Location Kaise Pata Kare?
Mobile Ki Location Kaise Pata Kare?

मोबाइल चोरी होने पर क्या करें ? What to do if mobile is stolen?

अगर आपका मोबाइल फ़ोन चोरी हो चूका है तो इस बात की भी ज्यादा संभावना है की इसका दुरूपयोग भी किया जा सकता है। इसलिए आप सभी को पहली यही सलाह दूंगा की सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर को बंद करवाए उसके बाद आगे क्या करना है इसकी जानकारी हम इसी पोस्ट में जानेंगे। अगर आपको नही पता मोबाइल नंबर बंद या ब्लाक कैसे करते है (How to block Mobile number)तो हमारा यह पोस्ट पढ़े इस पोस्ट में आपको नंबर बंद करने की जानकारी मिल जाएगी।

चलो अब मान लेते है की आपने ऊपर वाला पोस्ट पढ़ कर अपना मोबाइल नंबर ब्लाक कर दिया है तो क्या इसका मतलब अब आप पूरी तरह सुरक्षित हो? नही बिलकुल भी नही क्यूंकि अभी भी आपके सभी निजी फोटो, विडियो, फाइल्स और डाक्यूमेंट्स उस फ़ोन में मोजूद होंगे इसलिए उन्हें भी डिलीट करना जरुरी है।

अब चलिए मान लेते है की आपने हमारा पोस्ट पढ़ कर अपना मोबाइल नंबर भी बंद करवा लिया और सभी फाइल्स भी मोबाइल से डिलीट कर चुके हो। लेकिन फिर भी हमको तब तक ख़ुशी नही मिलती जब तक हमारा मोबाइल हमें वापस नही मिल जाता इसलिए आपको यह पोस्ट पूरा पढ़ना चाहिए। इस पोस्ट में हम आज चोरी हो चुके मोबाइल से सभी फाइल डिलीट करने के साथ यह भी जानेंगे की उस Mobile Ki Location Kaise Pata Kare.

Mobile Ki Location Kaise Pata Kare

अगर आपका मोबाइल ज्यादा महंगा था तो उसकी FIR भी आपको पुलिस स्टेशन में करवा देनी चाहिए। अगर आपने मोबाइल का बिमा करवाया होगा तो उसके पैसे भी मिल सकते है इसके लिए बिमा कंपनी से बात करे। लेकिन उससे पहले आपको अपने तरफ से भी मोबाइल लोकेशन पता करने की कोशिश एक बार करनी चाहिए इसलिए चलिए जानते है।

मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करे पूरी जानकारी हिंदी में

मैं इस पोस्ट को लिखने से पहले मैं यह मान कर चल रहा हूँ की आपका मोबाइल एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता होगा। क्यूंकि आजकल ज्यादातर लोग इंडिया में एंड्राइड मोबाइल ही इस्तेमाल करते है और जो तरीका इस पोस्ट में बताया गया है वह भी सिर्फ एंड्राइड मोबाइल में ही काम करेगा। अगर आपका चोरी हुआ मोबाइल एंड्राइड पर काम नही करता और उसे आप वापस चाहते है तो अपने मोबाइल के IMEI नंबर के साथ पुलिस स्टेशन में इसकी सुचना दे वह आपकी मदद कर सकते है।

(1) सबसे पहले अपने PC/Laptop के ब्राउज़र से Android Device Manager पेज पर जाना है।

(2) अब अपना जीमेल अकाउंट लॉग इन करे याद रहे आपको उसी जीमेल अकाउंट को लॉग इन करना है जिस जीमेल अकाउंट से आपने अपने चोरी हो चुके मोबाइल में लॉग इन किया था।

(3) जीमेल अकाउंट लॉग इन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जो कुछ इस तरह दिखाई देगा जैसा मैंने नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया है।

(4) अब एक Map दिखाई देगा जिसमे आपके चोरी हो चुके मोबाइल का करंट लोकेशन बताया जायेगा. याद रहे गूगल आपके मोबाइल लोकेशन तक तभी पहुँच पायेगा जब आपके मोबाइल में इन्टरनेट और GPS चालू हो।

(5) आप मोबाइल लोकेशन पता करने के साथ दुसरे जरुरी फीचर का भी लाभ उठा सकते है चलिए जानते है वह कोनसे फीचर है। यह सभी फीचर भी तभी काम कर सकते है जब आपके मोबाइल में इन्टरनेट चालू हो।

Ring: इस आप्शन की मदद से आपका मोबाइल जहा भी होगा वह रिंगिंग करने लगेगा। इस आप्शन का इस्तेमाल तब किया जा सकता है जब मोबाइल आसपास ही हो लेकिन मिल न रहा हो। अगर मोबाइल साइलेंट मोड पर हुआ तो इस आप्शन का कोई फायदा नही।
Lock: यह बहुत ही अच्छा आप्शन है इसकी मदद से आप अपने मोबाइल में लॉक लगा सकते हो। इस आप्शन को तब इस्तेमाल किया जा सकता है जब आपको मालूम हो की आपका मोबाइल किस जगह है या किसके पास है. ताकि कोई दूसरा व्यक्ति आपके मोबाइल में कोई छेड़छाड़ न कर सके।
Erase: इस आप्शन को तब तक इस्तेमाल न करे जब तक इसकी जरुरत न हो। ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्यूंकि इसके इस्तेमाल करने से आपके मोबाइल से सब कुछ डिलीट हो जाता है। आप इस आप्शन को तब उपयोग कर सकते हो जब आपको लगे की आपका मोबाइल वापस मिलना मुश्किल है क्यूंकि अगर मोबाइल वापस नही मिला तो कोई भी आपके निजी फोटो, विडियो, डॉक्यूमेंट आदि फाइल का गलत इस्तेमाल कर सकता है। जब आप एक बार इस आप्शन से कुछ डिलीट कर देते हो वह वापस नही मिल सकती।

6) अगर आपके पास PC नही तब भी आप Android Device Manager फीचर का इस्तेमाल कर सकते हो. इसके लिए आपको अपने किसी एंड्राइड फ़ोन में Google Find My Device एप्लीकेशन इनस्टॉल करना है. इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी लगभग उसी तरह करना है जैसा इस पोस्ट में हमने PC/Laptop Users के लिए जाना है क्यूंकि आप्शन दोनों के मिलते जुलते है।

Final Words:
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में जाना की Mobile Ki Location Kaise Pata Kare मोबाइल लोकेशन कैसे निकाले पूरी जानकारी हिंदी में। इस पोस्ट में बताये तरीके से आप चोरी हो चुके मोबाइल का लोकेशन पता कर सकते हो, मोबाइल से सभी डाटा डिलीट कर सकते हो, मोबाइल रिंग कर सकते हो और मोबाइल लॉक भी किया जा सकता है। यह सभी काम आप अपने घर बैठे बिलकुल फ्री में कर सकते हो. मैं उम्मीद करता हूँ आपको इस पोस्ट से बहुत कुछ जानने को मिला होगा अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर जरुर करे।