Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2022 – Board of Secondary Education, Rajasthan(BSER) ने तृतीय श्रेणी शिक्षक(Third Grade Teacher) के रिक्त पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया है।
इस नौकरी के लिये आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी योग्यता और पात्रता के आधार पर ऑनलाइन आवेदन(Apply Online Application Form) कर सकते है। आवेदन करने से पूर्व भर्ती विज्ञापन(Recruitment Notification) का ठीक से अवलोकन अवशय कर लेवें।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2022 Online Application Form
भर्ती विभाग का नाम | Board of Secondary Education, Rajasthan (BSER) |
पद विभाग | BSER |
रिक्त पद का नाम | तृतीय श्रेणी शिक्षक (Third Grade Teacher) |
कुल रिक्त पद | 46500 |
भर्ती स्थान | राजस्थान (Rajasthan) |
आधिकारिक वेबसाइट | rajeduboard.rajasthan.gov.in |
राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती महत्वपूर्ण तारीखें
विज्ञापन प्रकाशित दिनांक (Advertisement release date) | अक्टूबर 2022 |
आवेदन शुरू दिनांक (Online application starting date) | अभी जारी नही |
आवेदन करने अंतिम तिथि (Last date to apply online) | अभी जारी नही |
परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि (Last date of application fee) | अभी जारी नही |
परीक्षा प्रवेश पत्र जारी दिनांक (Admit Card release date) | जनवरी |
परीक्षा दिनांक (Exam Date) | 4 व 5 फरवरी |
Rajasthan 3rd Grade Teacher Bharti 2022 Educational Qualification
पद का नाम | निर्धारित शैक्षणिक योग्यता |
तृतीय श्रेणी शिक्षक (Third Grade Teacher) | Applicant must be a citizen of Rajasthan state of India. Applicant should have Bachelor’s degree with 50% in aggregate or B.Ed pass degree from any recognized university or institute registered under Government of India. For more details see below notification. |
BSER Recruitment – आवेदन शुल्क: –
- ₹ 550/- (Intimation charge only) for SC / ST / PWD category candidates.
- ₹ 750/- for all other category candidates.
- The fee should be made through an online payment mode.
राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2022 चयन कैसे होगा होगा?
इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन-
- लिखित परीक्षा ,
- कौशल परीक्षण,
- दस्तावेज़ सत्यापन,
- योग्यता सूची, के आधार पर होगा। इस सबंध अधिक एवं स्पष्ट जानकारी के लिये आधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन कर सकते है।
राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2022 आयु सीमा कितनी होनी चाहिये?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष के बिच होनी चाहिये। आयु संबंधित जानकरी और आयु में छूट के प्रावधान की जानकारी लिये भर्ती विज्ञापन का अवलोकन करें।
भर्ती अधिसूचना |
ऑनलाइन आवेदन करें |
अन्य सरकारी नौकरियां देखें |
परीक्षा प्रवेश पत्र |
परीक्षा परिणाम |
Rajasthan 3rd Grade Teacher Recruitment 2022: FAQs:-
प्रश्न 1. राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें ?
उत्तर – इस भर्ती के लिये आवेदन करने हेतु राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online आवेदन कर सकते है।
प्रश्न 2. आवेदन करते समय साथ कौन-कौन से दस्तावेज होने चाहिये ?
उत्तर – शेक्षिणक प्रमाण पत्र, रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो और परिचय पत्र
प्रश्न -3. आवेदन करने के लिये अन्य जरुरी चीज़ें कौन-कौन सी है ?
उत्तर – मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी.