Govt Shaadi Anudan Yojana For Girls
Shadi Anudan Yojana : राज्य सरकारों के साथ केंद्र सरकार भी बेटियों के उज्जवल भविष्य (Bright Future For Girls) के लिए कई आर्थिक योजना चलाती है। जिसमें बेटियों की Education, Health और उनकी शादी जैसे मांगलिक काम (Demanding Work Like Marriage) के लिए आर्थिक मदद दी जाती है।
केंद्र और राज्य सरकार ने शुरू की यह योजना:
कौन लें सकता है Shadi Anudan Yojana का लाभ:
Shadi Anudan Yojana का लाभ किसी भी जाति के लोग (Benefits Of Shadi Anudan Yojana People Of Any Caste) लें सकते हैं। वहीं इस योजना का लाभ(Benefits of Shadi Anudan Yojana) लेने के लिए लड़की(Girls Age) की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए। एक परिवार(A Family) में दो लड़कियां ही इस योजना का लाभ(Benefits of Shadi Anudan Yojana) ले सकती हैं। वहीं Shadi Anudan Yojana में SC, ST, OBC, अल्पसंख्यक, सामान्य वर्ग(General Category) के परिवारों की बेटियों Apply कर सकती हैं।
इन शर्तो का करना होगा पालन:
बता दें की Shadi Anudan Yojana का लाभ लेने के लिए परिवार को उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी (Permanent Resident of U.P.) होना चाहिए। U.P. सरकार इस Shadi Anudan Yojana में लाभ लेने वाले ग्रामीण क्षेत्र(Rural Area) रहने वालों की वार्षिक आय 46,800 रुपये और शहरी क्षेत्र(Urban Area) के लोगों की आय 56,400 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं इस Shadi Anudan Yojana का लाभ लेने के लिए Aadhaar Card, आय प्रामण पत्र, जिनकी शादी हो रही है उनका आयु प्रमाण पत्र और सरकारी बैंक का अकाउंट नंबर(Bank Account No.) देना आवश्यक है।
जाति प्रमाण पत्र देना अनिवार्य:
अगर आप OBC / SC / ST कैटेगरी से आते हैं तो जाति प्रमाण पत्र(Cast Certificate) देना जरूरी होगा। वहीं अन्य जाति(Other Cast) के लिए जाति प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होती। वहीं U.P. सरकार की ओर से मिलने वाले Shadi Anudan Yojana को आप शादी से 90 दिन पहले या 90 दिन बाद ही Bank Account से निकाल सकते हैं।
कैसे उठाए फायदा:
Shadi Anudan Yojana का फायदा उठाने के लिए U.P. सरकार की वेबसाइट पर जाकर Online Registration कराना होगा। Click Here वेबसाइट के होम पेज पर New Registration ऑप्शन में जाकर मांगी गई जानकारी और Documents देने पर Application Process हो जाएगा। आपको बता दें की केंद्र सरकार की Shadi Anudan Yojana में भी बेटियों की शादी के लिए 51,000 रुपये की मदद की जाती है। लेकिन ये Shadi Anudan Yojana अल्पसंख्यक परिवार को ही मिलती है।