close
What is UPI?

जानिये UPI क्या होता है ? UPI से जुडी जरुरी जानकारी जो आप नहीं जानते है

What is upi ?

UPI एक ऐसी id है जो सिर्फ इंडिया में चलती है UPI एक सबसे अच्छा ऑप्शन है जिससे हम किसी भी समय एक account से दूसरे account में रुपए ट्रांसफर कर सकते है।

UPI क्या होता है ?

UPI एक ऐसा बैंकिंग सिस्टम है जिसमे एक पेमेंट एप्लीकेशन होता है इस एप्लीकेशन की मदद से आप बैंक से बहुत आसानी से घर बैठे लेन देन कर सकते है Phone pay पर अपना बैंक खाता add करने के लिए यह जरूरी है की आपका बैंक UPI से पैसों के लेन देन की सुविधा देता हो ।

UPI की फुल फॉर्म ?

UPI की फुल फॉर्म ( unified payment interface) होती है UPI के इस प्रोजेक्ट को RBI के द्वारा 11 अप्रैल 2016 को एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू कर दिया गया था उस समय के RBI  गवर्नर डॉक्टर रघुराम जी राजन ने इस प्रोजेक्ट को मुख्य रूप से  21 बैंको के साथ शुरू कर दिया था लेकिन आज के समय में UPI से लगभग 140 बैंक जुड़े हुए है ।

What is UPI?
What is UPI?

UPI का उपयोग कैसे करे –

UPI आईडी का use आप मोबाइल एप के माध्यम से कर सकते है मोबाइल app डाउनलोड कर लेने के बाद आपको सबसे पहले बैंक से संपर्क करना पड़ेगा और बैंक से इस सेवा को चालू करवाना पड़ेगा उसके बाद ही आप मोबाइल से UPI ट्रांजेक्शन शुरू कर पाएंगे।

UPI  सेवा शुरू करने के लिए आपके पास कुछ चीजे होना बहुत जरूरी है –

● एक चालू बैंक का खाता 

● एक स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमे इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए।

● मोबाइल नंबर जो आपके बैंक खाता में लगा होना चाहिए ।

● ATM कार्ड होना जरूरी है ।

● एक UPI मोबाइल एप्लीकेशन ।

ये सभी सुविधाए उपलब्ध होने के बाद आपको UPI रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद एक UPI एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिए और पंजीकरण करके सभी निर्देशों का पालन कर लीजिए । 

इसके बाद virtual आईडी बना लीजिए और अपना बैंक अकाउंट link करके अपना ट्रांजेक्शन शुरू कर दीजिए ।

UPI आईडी को कैसे ढूंढे ?

1: phone pay को open करे ।

2: सबसे ऊपर अपनी फोटो पर click करे ।

3: बैंक खाते पर click करे ।

4: अपने उस बैंक खाते पर click करे जिसका UPI आईडी आप देखना चाहते है ।

5: आपको अपनी यूपीआई आईडी में पहले से जुड़ा UPI आईडी दिखेगा ।