Aadhaar New Big Update
Aadhaar New Big Update : देश में आये दिन Aadhaar Card का इस्तेमाल लगभग सभी कार्यो में हो रहा है।हर जगह आपके Primary Documents में Aadhaar Card को सबसे पहले माँगा जाता है। जिसके कारण Aadhaar Card का दुरुपयोग (Abuse) काफी हद तक बढ़ गया है।
कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड के लिए करवा सकता है नामांकन:
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा किसी भी आयु का कोई भी व्यक्ति जो India का निवासी है, बिना किसी लिंग(Gender) भेद के Aadhaar Card के लिए नामांकन(Enrollment) करवा सकता है।
आधार से जुड़े जन्म-मृत्यु के डेटा:
UIDAI ने जन्म और मृत्यु के डेटा (Birth & Death Data) को Aadhaar से जोड़ने का Decision लिया है। नवजात शिशु को अस्थाई आधार नंबर (Temporary Aadhaar Number) जारी किया जाएगा, बाद में इसे बायोमीट्रिक डेटा(Biomatric Data) के साथ अपग्रेड(Upgrade) किया जाएगा। साथ ही मृत्यु के पंजीकरण के रेकॉर्ड को भी आधार के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि इन नंबर(Aadhaar Number) के दुरुपयोग को रोका जा सके। यानी Aadhaar Card में अब हर व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु(Death) तक के Record जोड़े जाएंगे। आपको बता दें की इसके लिए जल्दी ही 2 पायलट प्रोग्राम शुरू करने की तैयारी है। आधार को 2010 में लॉन्च किया था और देश की लगभग पूरी वयस्क आबादी को इसमें Enroll किया जा चुका है।

दो पायलट प्रोजेक्ट होंगे शुरू:
UIDAI के एक अधिकारी ने बताया कि जन्म(Birth) के साथ ही Aadhaar Number Allot करने से यह सुनिश्चित होगा कि बच्चे और परिवार को Government Schemes का लाभ मिल सके। इससे कोई भी सामाजिक सुरक्षा के लाभ (Social Security Benefits) से वंचित नहीं रहेगा। इसी तरह मृत्यु(Death) के डेटा से Aadhaar को जोड़ने से DBT योजना के दुरुपयोग को रोका जा सकेगा। अभी ऐसे कई मामले सामने आते हैं जिनमें लाभार्थी की मौत के बाद भी उसके Aadhaar का इस्तेमाल हो रहा था। उन्होंने बताया की इसके लिए जल्दी ही 2 पायलट प्रोजेक्ट शुरू(Pilot Project Started) होंगे।
नहीं होगा मिसयूज:
UIDAI के एक अधिकारी ने बताया की Aadhaar Number को Driving License, PAN, Passport & Digilocker में स्टोर किए दूसरे Documents के साथ क्रॉस(Cross) चेक किया जाएगा। उन्होंने बताया की Aadhaar Number को ड्राइविंग लाइसेंस के साथ क्रॉस वेरिफाई(Cross Verify with Driving License) करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट(Pilot Project) पहले से चल रहा है। जिससे सरकारी खजाने(Public Treasury) को होने वाले नुकसान(Loss) को रोका जा सके। उन्होंने बताया की पिछले 5 साल में 19.63 करोड़ नए आधार नंबर अलॉट(New Aadhaar Number Allot) किए हैं जबकि 52 करोड़ मौजूदा आधार नंबर को अपडेट(Aadhaar Number Update) किया है।
क्या है डेटा:
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानि UIDAI विभाग के एक सीनियर अधिकारी(Senior Officer) ने बताया
की अभी 05 साल के बच्चों का बायोमीट्रिक डेटा(Biometric Data) लिया जाता है। बच्चों के घर जाकर आधार टीम उनके Biomatric Detail लेकर उन्हे परमानेंट Aadhaar No. दे सकती है। उन्होंने बताया की बच्चे की उम्र 18 साल होने पर Biomatric को फिर से Register किया जाता है। आपको बता दें कि 5 से 18 साल की उम्र वाली 93 % आबादी का Aadhaar Registration है। जबकि 5 साल से कम उम्र के बच्चों में Aadhaar Registration की संख्या केवल 25% है।
मरने के बाद ले रहे पेंशन:
बता दें की नवजात बच्चों को प्रॉविजनल Aadhaar No. जारी करने का प्रावधान यानि Provision पहले से ही है। शहरों और राज्यों के Birth Registration डेटाबेस के साथ डेटा को Cross Verify किया जाएगा। साथ ही मृत्यु से जुड़े आंकड़ों के लिए Govt. और निजी Hospitals से डेटा मांगे जाएंगे, ताकि डुप्लिकेशन न हो। COVID-19 महामारी में मृत्यु(Death) के बाद भी देखा जा रहा है कि उस व्यक्ति(Person) को सरकारी योजनाओं (Government Schemes) का लाभ(Benifit) अभी भी मिल रहा है। वहीं जिन लोगों की हाल में मौत(Recent Death Of People) हुई है, उनकी पेंशन(Pension) अब भी निकाली जा रही है. आपको बता दें की उन लोगों के Aadhaar No. अब भी Active हैं।
क्या है जीरो आधार:
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानि UIDAI की Zero Aadhaar अलॉट करने की भी योजना है। इससे फर्जी आधार नंबर जेनरेट(Fake Aadhar Number Generate) नहीं होगा। साथ ही एक व्यक्ति को एक से ज्यादा Aadhar Number Allot नहीं किए जा सकेंगे। Zero Aadhaar No. ऐसे लोगों को दिया जाता है जिनके पास जन्म, निवास या आय को कोई प्रमाण नहीं होता है। आपको बताते चलें की ऐसे व्यक्ति को Aadhaar Introducer Verified Electronic Sign के जरिए Aadhaar Ecosystem से इंट्रोड्यूस(Introduce) कराता है। इलेक्ट्रॉनिक साइन(Electronic Sign) से यह पता चलेगा कि व्यक्ति जेनुइन है और देशभर में उनके द्वारा Introduce किए लोगों के Aadhar Number का वेरिफिकेशन किया जा सकता है।