Best Business ideas after Single Use Plastic ban
Best Business ideas : जैसे की हम सब को पता है देश में एक जुलाई से Single Use Plastic को बैन कर दिया गया हैं। एक ओर जहां इससे कई कंपनियों को काफी झटका लगा हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सरकार (Govt) का यह फैसला से आप बिजनेस करके मोती कमाई भी कर सकते है। और आपके लिये यह सुनेहरा अवसर है। जी हां, प्लास्टिक बैन होने की वजह से Non Woven बैग की मांग बढ़ गई हैं। इसमें छोटा सा निवेश (Investment) कर आप हर महीने लाखों रुपये कमा सकते है। आइए जानते हैं कैसे आप इसका बिजनेस (Business) शुरू कर सकते हैं।

सरकार के फैसले के बाद बढ़ी मांग
आज के समय में हर कोई यह सोचता है कि वह कम लागत में कोई ऐसा बिजनेस शुरू करे जो अच्छी कमाई का जड़िया बन सके. अगर आप भी ऐसा लंबे समय से कुछ ऐसा ही प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए यह अच्छा ऑपर्च्युनिटी है. दरअसल, सरकार ने जैसे ही Single Use Plastic पर बैन लगाया, तभी सी इसके विकल्प के तौर पर मॉल समेत अन्य स्थानों पर सामान पैक करने और डिलिवरी लिए Non Woven Bag का इस्तेमाल शुरू कर दिया गया है. ऐसे में इसकी डिमांड में तेजी से इजाफा होना लाजिमी है।
कम इन्वेस्टमेंट और ज्यादा प्रॉफिट
Non Woven Bag Business कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा प्रॉफिट देने वाला साबित हो सकता हैं. अभी तक इस Bag की मैन्यूफैक्चरिंग काफी कम थी, प्लास्टिक बैन होने के बाद से इसकी डिमांड तेज हो गई हैं और इसके साथ ही इसकी Manufacturing भी बढ़ना तय है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ मशीनों और थोड़ी सी जगह की जरूरत है और निवेश (Investment) भी बहुत कम करना होता है।
तीन मशीनों की मदद से शुरू करें काम
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको तीन तरह की मशीनों की आवश्यकता पड़ती हैं. इनमें फेब्रिक कटिंग मशीन, सीलिंग मशीन और हाईड्रोलिक पंचिंग मशीन शामिल हैं। इन्हें आप किसी दुकान या फिर Online भी खरीद सकते हैं. इन मशीनों पर होने वाले अनुमानित खर्च की बात करें तो तीनों मशीनों को खरीदने के लिए करीब-करीब एक लाख रुपये का Investment करना पड़ सकता हैं।
ऐसे तैयार होते हैं Non Woven बैग
सबसे पहले फेब्रिक कटाई मशीन (Fabric Cutting Machine) की मदद से फेब्रिक को बैग की शेप में काटा जाता है। उसके बाद सीलिंग मशीन (Sealing Machine) की मदद से काटे गए बैग की तीन ओर से सिलाई की जाती हैं. इतना काम होने के बाद अंत में हाइड्रोलिक पंचिंग मशीन से बैग का हैंडल काटा जाता हैं। अगर आपको अपने बनाए गए बैग को कुछ अलग लुक देना हैं तो फिर आप प्रिंटिंग मशीन (Printing Machine) का इस्तेमाल कर कंपनी के ऑर्डर के मुताबिक, लोगो और अन्य डिजाइन लगा सकते है या फिर इसे अपने हिसाब से भी डिजाइन कर सकते हैं।
रोजाना 5000 रुपये तक की कमाई
खास बात ये है कि इसके रॉ मटीरीयल (Raw Material) यानी फेब्रिक भी आसानी से उपलब्ध हो जाता हैं और इसके लिए खर्च भी कम करना पड़ सकता हैं। फेब्रिक मिलते ही इन मशीनों के जरिए आप एक दिन में 5000 से ज्यादा बैग तैयार कर सकते हैं. Non Woven से बने बैग कम से कम 100 रुपये किलो मिलते हैं। अगर क्वालिटी थोड़ी अच्छी रहीं तो 150 रुपये किलो तक बिक जाते हैं. इस तरह से रोजाना के हिसाब से करीब 5 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं. इसके साथ ही मांग बढ़ने और अधिक ऑर्डर मिलने पर कमाई और भी बढ़ सकती है।
कोरोना काल में बढ़ा Non Woven का उपयोग
Non Woven Fabric का उपयोग कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से काफी ज्यादा बढ़ गया है. PPE किट से लेकर मास्क बनाने तक में इसका उपयोग हो रहा है। इसके साथ ही इसे Single Use Plastic का बेहतर विकल्प माना गया है. देश में पहले से ही इसका उपयोग किया जा रहा था, लेकिन अब जबकि सरकार की ओर से Single Use Plastic को पूरी तरह से बैन कर दिया गया हैं, तो इसकी बढ़ने वाली मांग कई लोगों के लिए एक कमाई अवसर बन गया है।
यहां देखें सरकारी नौकरी की जानकारी