Diwali ki hardik Shubhkamnaye 2023 – दिवाली का त्यौहार हमारें देश में सबसे बड़े हिन्दू पर्वो में से एक है। इस दिन सभी लोग अपने घरों में दीपक जला कर रौशनी करते है। इसे रौशनी का पर्व भी कहां जाता है। आज हम इस लेख में दिवाली के पवन पर्व पर अपने चाहने वालो को भेजे जाने वाले बधाई सन्देश (Wishes Message) लेके आये है।
Happy Diwali ki hardik Shubhkamnaye Message

आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ और ढेरों बधाई
ये दिवाली आपके जीवन में ख़ुशियों की बरसात लाए
धन और शौहरत की बौछार करे,माँ लक्ष्मी से हमारी यही कामना हैं
श्रीवर्चस्वमायुष्यमारोग्यमाविधात् पवमानं महीयते।
धान्यं धनं पशुं बहुपुत्रलाभं शतसंवत्सरं दीर्घमायुः
।। मां लक्ष्मी सदैव आप पर कृपा बनाए रखें
Diwali ki hardik Shubhkamnaye
गणेश जी से मिले बुद्धि का वरदान,
लक्ष्मी जी से मिले धन-संपदा का दान, यही कामना है हमारी,
इस दिवाली पाएं आप सुख-समृद्धि और मान सम्मान।
दीपक की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाख़ों की गूँज से आसमान रोशन हो
ऐसे झूम के आये यह दिवाली
हर तरफ खुशियों का माहौल आपका हो
🪔 शुभ दिवाली 🪔
आप हमारे दिल मे रहते हैं
तभी तो हम आपकी परवाह करते हैं
हमसे पहले कोई wish न कर दे आपको
इसलिए एडवांस में दिवाली wish करते हैं
अपने मन के मन्दिर मे उजाले भर के देखें हम,
सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर के देखें हम,
चलो अब मिलजुल कर साथ सब मुस्कुराये हम
भुला कर शिकवे इस मन के दीवाली ख़ुशी से मनायें हम।
दिवाली की शुभ कामनायें
Best Happy Diwali Wishes in Hindi 2023
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये
॥ शुभ दीपावली ॥
मां लक्ष्मी विराजे थारे घर
घणो सारो लावे धन,
सुख समृद्धि और खुशियों हुं
भर जावे थारो तन और मन।
हैप्पी दिवाली 2023
पूजा की थाली, रसोई में पकवान,
आंगन में दिया, खुशियां हो हजार,
हाथों में फुलझड़ियां, रोशन हो जहान,
अच्छे से मनाइये, दीवाली का त्योहार
शुभ दीपावली 2022
हरदम खुशियाँ हो आपके साथ
कभी दामन ना हो खाली
आपको हमारी ओर से हैप्पी दिवाली
होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार,
देखो आ रही है दिवाली
हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार..
सफ़लता आपके कदम चूमती रहे,
खुशियाँ आपके आस पास घूमती रहें
यश इतना फ़ैले कि कस्तूरी भी शरमा जाए,
लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि पड़ौसी भी
देखते रेह जाएँ। Happy Diwali!
Top New Diwali ki hardik Shubhkamnaye Message 2023
झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दिवाली
आपके घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपको व आपके परिवार को
मेरी व मेरे परिवार की और से
दीपोत्सव पर्व की हार्दिक शुभ कामनाएं।।।
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!
गुल ने गुलशन से गुलफ़ाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आप को यह दीपावली,
हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है!
Happy deepawali Wishes in Hindi – Status
नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ,
आँखें खोलो, एक मेसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है
A Very-Very Prosperous Deepawali 2023
गणपति और मां लक्ष्मी आपके दुखों का नाश करें,
रौशनी के दीप आपके घर में खुशहाली लाएं।
#दिवाली की ढेर सारी बधाई
Reading – Happy Diwali ki hardik Shubhkamnaye Message
दीपावली के मौसम की सुंदरता आपके घर को खुशियों से भर दे,
और आने वाला वर्ष आपको वह सब कुछ प्रदान करे जो आपको खुशी दे।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमा से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है |
Happy Diwali ki hardik Shubhkamnaye
स्वर्ग लोक से माता लक्ष्मी;
ब्रम्ह लोक से, ब्रम्हा जी;
कैलाश से, शिव जी;
और पृथवी से मेरी तरफ से;
दीपावली का हार्दिक अभिनंदन!
जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपों को जलाओ,
अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जगाओ,
खुशियाँ और समृद्धि से भरा हों आपका जीवन,
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली….
Diwali Wishes, Messages, Quotes in Hindi
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले,
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले,
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरुम रहे,
अँधेरे को मिटाकर रौशनी जलाये
आओ हम शुभ दिवाली मनाये
प्रभु राम का आगमन माता लक्मी को निमंतरण
बड़ो का आशीर्वाद और खुशहाली पाये
आओ हम शुभ #दिवाली मनाये।
शुभ दीपावली में दिल सबके मिलते रहें,
शिकवे-गिले दिलों के सब मिटते रहें,
सारे संसार में सुख-शांति की बहार हो,
हर घर में खुशियों की बौछार हो। शुभ दिवाली।
उन्नति का हर शिखर आपके पास हो,
झिलमिलाते दीपों की तरह खुश रहो,
महालक्ष्मी की कृपा बनी रहे…
Diwali ki hardik Shubhkamnaye 2023
झिलमिलाते दीपों की आभा से
प्रकाशित ये दीवाली आपके घर आँगन में,
धन-धान्य सुख समृद्धि और ईश्वर का
अन्नत आशीर्वाद लेकर आए..!!
स्नेह और प्यार,
खुँशियो की बौछार,
बढे आपका कारोबार,
ऐसा हो आपका ये त्यौहार।
दीपावली के त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएँ
Latest Diwali ki hardik Shubhkamnaye WhatsApp Status 2023
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले, #HappyDiwali
इस ज्योति पर्व का उजास जगमगाता रहे आप में जीवन भर
दीपमालिका की अनगिन पांती आलोकित करे पथ आपका पल पल
मंगलमय कल्याणकारी हो आगामी वर्ष सुख समृद्धि शांति उल्लास की
आशीष वृष्टि करे आप पर, आपके प्रियजनों पर
आपको सपरिवार दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएं.
Diyon ki roshni se jhilmilata aangan ho,
patakhon ki goonjo se aasman roshan ho,
aisi aaye jhum ke yeh diwali,
har taraf kushiyon ka mausam ho,
HAPPY DIWALI TO ALL FRIENDS.
hool ki shuruvat kali se hoti hai,
Zindagi ki shuruvat pyar se hoti hai,
Pyar ki shuruvat apno se hoti hai aur
apno ki shuruvat aapse hoti hai.
Deep jalte jagmagate rahe,
Hum aapko aap hame yaad aate rahe,
Jab tak zindagi hai,
Dua hai hamari,
Aap chand ki tarah zagmagate rahe.
Happy Diwali
दीपावली की शुभकामना सन्देश-Diwali Wishes In Hindi
इक दीया दिवाली पर मोहब्बत के नाम का जलाएंगे,
जिन्दगी ने जो दी है खुशियाँ उसे जी भर के मनाएंगे,,
मुद्दतों बाद आज हम मिले हैं आप से कुछ इस तरह
सारे गमों को भुलाकर हम तुम में खो जायेंगे
लक्ष्मी आए इतनी कि हर जगह नाम होगा,
दिन रात बढ़े व्यापार, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज,
ये ही हैं कामना हमारी आप के लिए दिवाली की ढेरो शुभकामनाएं।
दीपावली की शुभ बेला में अपने मन का अन्धकार मिटायें,
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, शुभ दिवाली 2023
दीपक की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाख़ों की गूँज से आसमान रोशन हो,
ऐसे झूम के आये यह दिवाली, हर तरफ खुशियों का माहौल आपका हो,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं, शुभ दिवाली 2023
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों से गगन से सालाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली, हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है..
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ || Happy Diwali ki hardik Shubhkamnaye ||
15 One Line Happy Diwali Shubhkamnaye in Hindi
- आप सभी की मंगल कामनाए पूरी हो, इस दिवाली पर हमारी यही कामना है, आपको हैप्पी दीवाली। Happy Diwali ki hardik Shubhkamnaye
- ये 🔥दिवाली आपके😇 जीवन में😁 खुशियों की बरसात लाए,🌧️🌧️धन😍 और शौहरत👍 की बौछार करे,💥💥दिवाली 🔥की हार्दिक🙏 शुभकामनाएं🔥🔥
- पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार, दीपक की रोशनी अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार
- दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए, बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में। शुभ दीपावली! Happy Diwali ki hardik Shubhkamnaye
- इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता आपके कदम चूमे और खुशी आपके आसपास हो। माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।
- बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए दीवाली के इस पावन अवसर पर दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में एक नयी रोशनी दे दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
- दीपावली में दीपों का दीदार हो, और खुशियों की बौछार हो। शुभ दीपावली! Happy Diwali ki hardik Shubhkamnaye
- दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा, जली फुलझडि़यां सबको भाए.. आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!
- आपको दिवाली की शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि यह दिवाली आपके लिए एक शानदार उत्सव हो और आपको हमेशा धन और सफलता मिले।
- लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार, सूरज की किरणें खुशियों की बहार, चाँद की चाँदनी, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार।
- “रोशनी से हो रोशन हर लम्हा आप का, हर रोशनी स्सजे इस साल आपके आँगन में यह दिवाली आपके लिए मंगलमय हो!!”
- दीपावली आए तोरंगी रंगोली,दीप जलाए, धूमधड़ाका,छोड़ा पटाखा, जलीफुलझडि़यांसबको भाए..आप सबको दीपावलीकी शुभकामनाएं! Diwali ki hardik Shubhkamnaye
- हर घर-आगंन में उजाला, हर गली-मोहल्ले में उल्लास होगा, गणेश जी की होगी पूजा, लक्ष्मी जी का श्रँगार होगा, छोटा हो या बड़ा सबमे उमंग और उत्साह होगा! हैप्पी दिवाली!!
- लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार, सोने-चांदी से भर जाए, आपका घर-बार, आपके जीवन में आए खुशियां अपार, मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार! दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं.. Diwali ki hardik Shubhkamnaye
- माँ लक्ष्मी अपने भक्तों पर अपनी कृपा बरसाएं, लक्ष्मी पूजन की आपको हार्दिक शुभकामनायें
दीपावली शुभकामना सन्देश 2023
श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!
शुभ दीपावली!
दीपों का उजाला, पटाकों का रंग,
धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
खुशहाल हो आपको दिवाली का त्यौहार.
देवी महालक्ष्मी की कृपा से
आप के घर में हमेशा
उमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सब को
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन
में नई रोशनी लाए, बस यही शुभकामना है हमारी
आपके लिए इस दीपावली में। शुभ दीपावली!
इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता
आपके कदम चूमे और खुशी हमेशा आपके आसपास हो।
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे। ! !
Diwali ki hardik Shubhkamnaye
मुझे सहल हो गईं मंज़िलें वो,
हवा के रुख भी बदल गए,
तेरा हाथ हाथ में आ गया,
कि दिये राह में जल गए।
Diwali ki hardik Shubhkamnaye
जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण
जगाओ, खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन,
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली
Diwali ki hardik Shubhkamnaye