close
Har har Sambhu singer Farmani Naaz studio

1 करोड़ का स्टूडियो और अंदर मंदिर जानिये ‘हर हर शंभू’ गाने वाली फरमानी नाज से जुडी रोचक जानकारियां

Har har Sambhu singer Farmani Naaz studio

Har har Sambhu singer Farmani Naaz studio – इन दिनों फ़रमानी नाज का ‘हर हर शंभू’ भजन चारो और छाया हुआ है। इंडियन आइडल 2020 Farmani Naaz की दमदार आवाज के साथ साथ हिन्दू शिव भक्तो ने इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। आज हम इस लेख के माध्यम से आप लोगो को फ़रमानी नाज़ के म्यूजिक स्टूडियो के बारें में बताने जा रहें है।

Indian Idol fame Farmani Naaz Life Story

Har har Sambhu singer Farmani Naaz studio
Har har Sambhu singer Farmani Naaz studio

जैसे की आप सब जानते है की कुछ मुस्लिम संगठन फ़रमानी नाज द्वारा गाये इस भजन को लेकर नाराज भी है। इसे इस्लाम के नियमों के खिलाफ और शरीयत के खिलाफ भजन गाना बताया। नाज को इससे काफी धमकियाँ भी मिली लेकिन वो इन आलोचनाओ से दूर अपने काम में मसगुल है।

Farmani Naaz Music Studio

सावन के महीने में सुपर हिट हर हर शंभू भजन से सुर्खियाँ में आई फ़रमानी नाज का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है। इसके बावजूद फ़रमानी नाज ने चुनोतियाँ का जमकर सामना किया और आज इस मुकाम को हासिल किया है। फ़रमानी ने बताया की उनका म्यूजिक स्टूडियो को बनाने में कम से कम 1 करोड़ का खर्चा किया है।

मुस्लिम संगठन के विरोध पर पलटवार करते हुए फ़रमानी नाज ने बताया कि उसके पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी की तब तो कोई तब तो किसी ने कुछ नहीं बोला। उन्होंने बताया की गाना उसकी कला है और कला सीमाओं, जाति और धर्म से परे है।

जब टीवी एंकर ने फरमानी नाज से उलेमा की आपत्ति को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह एक कलाकार हैं और एक कलाकार के तौर पर उन्होंने हर तरह के गाने गाए हैं। इन दिनों सावन का महीना चल रहा है इसलिए उन्होंने ‘हर हर शंभू’ गाना गाकर यूट्यूब चैनल पर डाल दिया। उन्हें घर आने और गाने से किसी ने नहीं रोका। बस, कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस तरह के कमेंट करते हैं।