Skip to content

RAJASTHAN – कोटा के कैथून थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी को इसलिये मौत के घाट उतार दिया क्योकि वो वीडियो कॉल पर किसी से बातें करती थी। पहले उसका गला घोटा और मरने के बाद वह अपने बच्चों के साथ अपनी पत्नी के शव के पास रातभर बैठा रहा। सुबह जब आरोपी के भाई को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी उसके बाद शव को कोटा लाया गया जहां मेडिकल बोर्ड से पोसटमार्टम कराया जाएगा।

वीडियो कॉल पर बात कर रही थी पत्नी, पति ने उतारा मौत के घा
वीडियो कॉल पर बात कर रही थी पत्नी, पति ने उतारा मौत के घा

मोबाइल बना मौत का कारण, शक करता था पत्नी पर

मामला दरअसल कुछ ऐसा है कि पत्नी जब फोन पर बात करती थी तो वह उस पर शक किया करता था। मृतका मीना के मामा का कहना है कि हत्या वाले दिन भी शाम को कन्हैया ने मीना से बहस की थी। जब वह उनसे वीडियो कॉल पर बात कर रही थी तब कन्हैया ने उससे फोन छीन लिया। वह अवैध सम्बंधों का शक किया करता था। इस पूरे मामले में देखा जाए तो मोबाइल ही मौत का कारण बना है।

पहले झगड़ा हुआ, मोबाइल छीना और मौत के घाट उतार दिया

कैथून थानाधिकारी हरिसिंह ने बताया कि मीना ठाकुर (29) एमपी के जबलपुर की रहने वाली थी। उसकी करीब 9 साल पहले कन्हैया (33) से शादी हुई थी। उनके दो बच्चें हैं एक 7 साल की लडकी है और 4 साल का लडका है। कन्हैया अपनी पत्नी पर अवैध सम्बंधों का शक करता था और जब भी मोबाइल पर बात करता देखता था तो झगड़ा करता था।

रात 9 बजे करीब दोनों के बीच झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर कन्हैया ने पत्नी मीना का गला घोंट दिया। उसका शव रातभर कमरे में पड़ा रहा। अगले दिन सुबह कन्हैया के बड़े भाई को घटना की जानकारी लगी। बड़े भाई ने पुलिस को सूचना दी लेकिन कन्हैया पुलिस के हाथ नहीं आया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।