close
RRB Group D Exam Latest Updates 2022

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तिथि को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी, यहां देखिये पूरी जानकारी

RRB Group D Exam Latest Updates 2022

RRB Group D Exam Latest Updates 2022 : रेलवे भर्ती बोर्ड ने देशभर के विभिन्न शहरों में होने को प्रस्तावित RRB Group ‘D’ Exam (CBT) की डेट 30 जून को जारी कर दी। Railway Recruitment Board लेवल-1 के करीब 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन 17 अगस्त 2022 (संभावित डेट) से कई चरणों में शुरू होगी. Railway ने इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के Aadhar Verification को लेकर भी अहम सूचना दी है।

RRB Group D Exam Latest Updates 2022
RRB Group D Exam Latest Updates 2022

RRC ने जारी की यह नोटिस :

Railway Recruitment Board के विभिन्न वेबसाइटों पर जारी अधिसूचना के मुताबिक, जिन अभ्यर्थियों ने 7वें वेतन आयोग के तहत RRC Group ‘D’ Recruitment में आवेदन किया है वे 17 अगस्त से परीक्षा में भाग ले सकेंगे. RRB लेवल-1 7वें CPC पे मैट्रिक्स की इस भर्ती परीक्षा के जरिए Railway की विभिन्न इकाइयों में करीब 1 लाख पदों पर योग्य अभ्यर्थियों को चयनित की जावेगी।

परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन

RRC ने अपने द्वारा जारी नोटिस में कहा है कि RRC CBT Exam से पहले या परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन किया जाएगा।  रेलवे नोटिस के मुताबिक, “आधार (वित्तीय और अन्य सब्सिडी, लाभ और सेवाओं का लक्षित वितरण ) अधिनियम, 2016 की धारा 4 की उप-धारा (4) के खंड (बी) के उप-खंड (ii) के अनुसरण में सुशासन के लिए आधार प्रमाणीकरण (समाज कल्याण, नवाचार, ज्ञान) नियम, 2020 के नियम 5 (संशोधित) के तहत Railway Recruitment Board को अभ्यर्थियों का आधार औथेंटिकेशन करने की अनुमति है। आधार का बॉयोमेट्रिक वेरीफिकेशन के जरिए RRB Exam में होने वाली धांधली को रोका जाएगा. साथ ही यह भी सुनिश्चित की जाएगी कि यह परीक्षा पारदर्शी तरीके से हो”

7 अगस्त को जारी हो सकता है एग्जाम सिटी डिटेल्स:

Railway Group ‘D’ Recruitment Exam Admit Card परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले से जारी होंगे. यानी जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 17 अगस्त को होगा, वह 13 अगस्त से अपने RRB Group ‘D’ Admit Card Download कर सकेंगे. 10 दिन पहले यानी की 7 या 8 अगस्त को अभ्यर्थियों की RRB Group ‘D’ Exam City Details जारी कर दी जाएगी।  अभ्यर्थियों को यह पता लग जाएगा कि उनकी RRB Group ‘D’ Exam किस शहर में है. रेलवे की इस भर्ती में Group ‘D’ की 1.03 लाख वैकेंसी भरी जाएंगी। RRB Group ‘D’ पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था. RRB Group ‘D’ (लेवल-1) में चयन सिंगल स्टेज एग्जाम से होगा. दूसरा सीबीटी नहीं होगा.

बदल सकती है परीक्षा की डेट?

Railway Recruitment Board की ओर से जारी परीक्षा तिथि की बदलने की पूरी संभावना है क्योंकि Railway Recruitment Board ने 17 अगस्त की डेट को टेंटेटिव मतलब संभावित बताया है। Railway Board ने यह भी कहा है कि यह उस वक्त में देश में कोरोना (Covid-19 Pandemic) की स्थिति और सरकार के तरफ से जारी गाइडलाइन पर भी निर्भर करेगा।