Skip to content

SSC Constable GD Recruitment 2023

SSC Constable GD Recruitment 2023 : केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 75 हजार से अधिक कांस्टेबल जीडी की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यहां देखें इस भर्ती से जुडी पूरी जानकारी हिंदी में।

SSC Constable GD Recruitment
SSC Constable GD Recruitment

एसएससी कांस्टेबल जीडी/राइफलमैन की भर्ती की प्रमुख तारीखें

एसएससी कांस्टेबल जीडी/राइफलमैन की भर्ती सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेज, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल्स में होगी। एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 नवंबर से शुरू होगा। आवेदन की लास्ट डेट 28 दिसंबर है। जबकि फीस पेमेंट की लास्ट डेट 29 दिसंबर है।

एसएससी कांस्टेबल जीडी/राइफलमैन की भर्ती नोटिफिकेशन

एसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कांस्टेबल जीडी की कुल 75768 वैकेंसी है। कांस्टेबल जीडी भर्ती 2023 के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBE) का आयोजन फरवरी 2024 में किया जाएगा।

परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी। कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम यानी लिखित परीक्षा पास करने के बाद फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट और फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा। आखिर में मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा।

एसएससी कांस्टेबल जीडी/राइफलमैन की भर्ती कौन कर सकता है अप्लाई

  • एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए।
  • उम्र सीमा की बात करें तो यह 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणी में आने वालों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
  • कांस्टेबल जीडी भर्ती का फॉर्म भरने के लिए 100 रुपये फीस देनी होगी। लेकिन आरक्षित वर्ग में आने वाले उम्मीदवारों और महिलाओं के लिए आवेदन फ्री है।

कितनी मिलेगी सैलरी

एसएससी कांस्टेबल जीडी की बेसिक सैलरी 21700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक है। इसके अलावा कई प्रकार की सुविधाएं और भत्ते मिलते हैं।