The river of blood flows here in India, people come from far and wide to see
river of blood – भारत में हमने कभी नहीं देखा कि कोई भी नदी कलरफुल हो, लेकिन क्या आपको मालूम है कि दुनिया में कई ऐसी नदियां हैं जिनके कलर अलग-अलग हैं। उन्हीं में से एक नदी लाल रंग की है, जिसे स्थानीय लोग ‘खून की नदी’ (Bloody River) भी कहते हैं।

हालांकि, सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें नदी तेज रफ्तार में बह रही है। क्या आपने कभी किसी नदी के रंगीन होने के बारे में सोचा है? शायद नहीं तो चलिए हम आपको हैरान करने वाला यह वीडियो दिखलाते हैं, जो सोशल मीडिया पर लोगों को चौंका रहा है।
यहां पर बहती है लाल रंग की नदी
वायरल हो रही क्लिप में पेरू में बहने वाली एक लाल रंग की नदी दिखाई दे रही है और इसने कई सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है। वीडियो पुराना है और समय-समय पर वायरल होता रहता है ।
इस बार वीडियो को ट्विटर यूजर Fascinating ने शेयर किया है और इसमें दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप में एक घाटी से बहती नदी को दिखाया गया है। जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि कुस्को की इस नदी में चेरी या ईंट के लाल रंग जैसा पानी है। इसे स्थानीय रूप से पुकामायु के नाम से जाना जाता है। क्वेशुआ भाषा में, ‘पुका’ का अर्थ है लाल, और ‘मायू’ का अर्थ है नदी ।
- JASPRIT BUMRHA- Jasprit Bumrah’s wife is very hot and beautiful. See some beautiful pictures of both of them together
- UMESH YADAV-Umesh Yadav is very interested in religious works. See some beautiful pictures.
- MITCHELL MARSH-The people of the country used to hate, a little hand in anger. Such is the story of world champion Mitchell March.
- Top 100+ React Js Interview Multiple Choice Questions With Answers in 2023
- AFRIDI- Born in seven brothers, became DSP at the age of 21. Such is the story of Shahid Afridi, born in a Pakistani tribe.
- KUSAL MENDIS: Sri Lankan cricketer Kusal Mendis has been arrested after he ran over and killed a 64-year-old man in Panadura.