close

भारत में यहां बहती है खून की नदी, दूर दूर से देखने आते है लोग

The river of blood flows here in India, people come from far and wide to see

river of blood – भारत में हमने कभी नहीं देखा कि कोई भी नदी कलरफुल हो, लेकिन क्या आपको मालूम है कि दुनिया में कई ऐसी नदियां हैं जिनके कलर अलग-अलग हैं। उन्हीं में से एक नदी लाल रंग की है, जिसे स्थानीय लोग ‘खून की नदी’ (Bloody River) भी कहते हैं।

The river of blood flows here in India, people come from far and wide to see
The river of blood flows here in India, people come from far and wide to see

हालांकि, सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें नदी तेज रफ्तार में बह रही है। क्या आपने कभी किसी नदी के रंगीन होने के बारे में सोचा है? शायद नहीं तो चलिए हम आपको हैरान करने वाला यह वीडियो दिखलाते हैं, जो सोशल मीडिया पर लोगों को चौंका रहा है।

यहां पर बहती है लाल रंग की नदी

वायरल हो रही क्लिप में पेरू में बहने वाली एक लाल रंग की नदी दिखाई दे रही है और इसने कई सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है। वीडियो पुराना है और समय-समय पर वायरल होता रहता है ।

इस बार वीडियो को ट्विटर यूजर Fascinating ने शेयर किया है और इसमें दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप में एक घाटी से बहती नदी को दिखाया गया है। जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि कुस्को की इस नदी में चेरी या ईंट के लाल रंग जैसा पानी है। इसे स्थानीय रूप से पुकामायु के नाम से जाना जाता है। क्वेशुआ भाषा में, ‘पुका’ का अर्थ है लाल, और ‘मायू’ का अर्थ है नदी ।