राकेश झुनझुनवाला का यह स्टॉक कर रहा है निवेशकों को मालामाल – निवेश करके कमा सकते है मोटा पैसा

कम समय में ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर

यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो यह शेयर आपको भी मालामाल कर सकता है। शेयर बाजार में निवेश करने वाले हर एक निवेशक की यह चाहत होती है कि वह किसी ऐसे स्टॉक में निवेश करें जिससे वह कम समय में अच्छा मुनाफा कमा पाए लेकिन दोस्तों ऐसे स्टॉक को ढूंढना काफी कठिन होता है।

कम समय में ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर
कम समय में ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जिसने अपने निवेशक को पिछले कुछ महीनों में तगड़ा रिटर्न दे मालामाल कर रहा है तो दोस्तों आइए जानते हैं क्या है इस स्टॉक का नाम झुनझुनवाला और इसके रिटर्न्स के बारे में पूरी जानकारी।

कंपनी के शेयर का भाव 1 महीने में ₹74 से बढ़कर ₹137 के पार पहुंच गया

डीबी रियल्टी (D B Realty) के बारे में, बता दें यह कंपनी Construction – Real Estate सेक्टर में काम कर रही है। दोस्तों इस कंपनी के शेयर अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं आपको बता दें कंपनी के शेयरों में पिछले 1 महीने में 80 फ़ीसदी से भी ज्यादा की तेज़ी देखने को मिली है। बता दें कंपनी के शेयर का भाव 1 महीने में ₹74 से बढ़कर ₹137 के पार पहुंच गया है।

1 महीने में ₹74 से बढ़कर ₹137 के पार पहुंचा

जी हां दोस्तों आपको बता दें इस कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में अच्छी तेज़ी देखने को मिली है और शेयर का भाव ₹74 से बढ़कर ₹137 के पार पहुंच गया है। बता दें 20 जुलाई को कंपनी का शेयर ₹74.20 का था और फिलहाल ₹137.60 के भाव पर पहुंच गया है। बता दें इस एक महीने के अंतराल में कंपनी के शेयरों ने 85.44 फ़ीसदी का अच्छा रिटर्न दिया है।

जानें शेयरों के इतिहास के बारे में

दोस्ती यदि बात करें कंपनी के शेयरों के इतिहास के बारे में तो, इस कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को पिछले 5 सालों में 377.78 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। वही पिछले 1 साल में 159.38 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है।

जबकि कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को पिछले 6 महीनों में 107.39 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल ₹141.90 और 52 वीक लो लेवल ₹52.10 है।

दोस्तों आपकों बता दें Finology Ticker के हिसाब से जून 2023 के शेयर होल्डिंग पैटर्न के हिसाब से इस कंपनी में दिग्गज निवेशक स्वर्गीय श्री राकेश झुनझुनवाला की 1.42 फ़ीसदी की हिस्सेदारी है। जो कि उनका पोर्टफोलियो उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला संभालती है।

लेकिन दोस्तों किसी भी निवेश से पहले ख़ुद से रिसर् जरूर करें।

Disclaimer :- touchpur.com का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।

Rate this post

Related Posts

How to start Ball Pen making business?

40 हजार रु में शुरू करें पेन बनाने का बिज़नेस, एक महीने में होगी इतनी कमाई

How to start Ball Pen making business? How to start Ball Pen making business? – अगर आप काम लागत में बिजनेस प्लान सर्च कर रहे है तो…

google pay instant loan scheme

अब आप आसानी से Google pay से ले सकते है 15 हजार तक का लोन – 111 रु की भरनी है मासिक क़िस्त

Google Made For India के 9वें एडिशन में कंपनी ने छोटे कारोबारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, अब छोटे व्यापारी Google Pay ऐप के जरिए…

Earn Rs 50,000-60,000 per month by installing mobile tower on vacant land.

खाली पड़ी जमीन पर मोबाइल टॉवर लगाकर 50,000-60,000 रुपये महीना

अगर आप अपनी कमाई बढ़ाना चाहते हैं तो मोबाइल टावर के बिजनेस से मोटी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास खाली पड़ी जमीन या छत…

HOW MUCH MONEY SHOULD BE THERE IN EMERGENCY FUND WHILE DOING PRIVATE JOB

 प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों के पास इमरजेंसी फंड कितना होना चाहिए ? जाने पूरी जानकारी

HOW MUCH MONEY SHOULD BE THERE IN EMERGENCY FUND WHILE DOING PRIVATE JOB – हमारे देश में हर व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलना काफी मुश्किल होता है।…

Earn One Lakh With Smart Home Business Idea

जानिये कैसे “घर को स्मार्ट बनाने का बिजनेस” करके आप लाखों रु कमा सकते है

Earn One Lakh With Smart Home Business Idea Pongohome नाम की एक कंपनी घर को Smart Home बनाने का काम करती है। इस कंपनी घर के स्विच…

यह किसान खेती में लगाता है 1 लाख रुपए और कमाता है 8 लाख रु

यह किसान खेती में लगाता है 1 लाख रुपए और कमाता है 8 लाख रु

पारंपरिक खेती को छोड़ आजकल किसान ज्यादा मुनाफे वाली अलग अलग प्रकार की टेक्नोलॉजी से नये तरीके से खेती कर रहे है , आज हम आपको एक…