World Richest Begger Bharat Jain – हमेशा ही भिखारी का नाम सुनते ही आता होगा कि जिनके पास रहने के लिए कोई घर नहीं होता गंदे कपड़े पहनते हैं और आर्थिक रूप से भी काफी कमजोर होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे अमीर भिखारी कौन सा है, कहां पर रहता है और उसके पास कितनी संपत्ति है? चलिए इस बात की जानकारी आज हम आप लोगों को दे ही देते हैं.
अगर दुनिया के सबसे अमीर भिखारी की बात करें तो इनका नाम भरत जैन है और भरत जैन मुंबई की कई सड़कों पर भीख भी मांगता है. लेकिन जानकारी के अनुसार गरीबी के कारण उसकी पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई. इन सब के बावजूद भी वह मुंबई में भीख मांगने लग गया और दुनिया के सबसे अमीर भिखारी भरत जैन शादीशुदा भी हैं और उनके परिवार में पत्नी दो बच्चे दोनों बच्चों की पढ़ाई पूरी हो चुकी है.
भरत जैन कितनी संपत्ति के मालिक हैं?
आपको बता दें कि मुंबई में रहने वाले भरत जैन की कुल संपत्ति 7.5 करोड़ यानी कि 1 मिलियन डॉलर बताई जाती है. प्रति महीने 60 से ₹75000 कमा लेते हैं और उनके पास मुंबई में 1.2 करोड़ का 2 बैडरूम वाला एक फ्लैट भी हैं इतना ही नहीं बल्कि मुंबई से सटे हुए ठाणे में उनके पास दो दुकान 30,000 की कमाई भी होती है वही भरत जैन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और आजाद मैदान इलाके में भीख मांगता है.
वहीं दूसरी ओर जहां मुंबई में लोग 12 से 14 घंटे काम किया करते हैं उन सब के बावजूद भी उनको महीने में 8 से ₹10000 तो वही भरत जैन अपने स्वभाव के कारण इतनी ही देर में 2 से ढाई हजार रुपए भी कमा लेता है भरत जैन का परिवार आज पूरा है लेकिन इन सब के बावजूद भी वह भीख मांगता है.
पूछे जाने वाले सवाल जवाब-
Q. भारत का सबसे अमीर भिखारी कौन सा है?
A. भरत जैन
Q. भरत जैन की कुल संपत्ति कितनी है?
A. 7.5 करोड़
Q. भरत जैन कहां रहता है?
A. मुंबई
World Richest Begger Bharat Jain, World Richest Begger Who Lives In Mumbai, Parel, Daily Earning Number Will Shock You, Owns More Than 1 Million Dollar, World Richest Begger, दुनिया का सबसे अमीर भिखारी भरत जैन, दुनिया का सबसे अमीर भिखारी जो मुंबई, परेल में रहता है, दैनिक कमाई का आंकड़ा आपको चौंका देगा, 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा का मालिक है, दुनिया का सबसे अमीर भिखारी