What is User ID and Username
What is User ID – आप जानना चाहते हैं User ID Kya Hai ? Username Kya Hota Hai और User ID Kaise Banaye तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से दी जाएगी |

कई जगह पर आपसे यूजर आईडी की मांग की जाती है | जब भी आपसे User ID की मांग की जाए सबसे पहले आपको ये जानना होगा की किस प्लेटफार्म के लिए यूजर आईडी की मांग की जा रही है |
प्लेटफार्म से हमारा मतलब है वेबसाइट, ऐप या सर्विस से है | जैसे कि आज के समय में फेसबुक तो हर कोई इस्तेमाल करता ही है तो फेसबुक के लिए आपकी अलग पहचान होगी और उसी तरह अगर आपको किसी बैंक की इंटरनेट सर्विस का प्रयोग करना है तो उसकी अलग पहचान या यूजर आईडी होगी |
चलिए अब इस user id ka matlab kya hota hai इसे थोड़ा और विस्तार से समझते हैं।
User id Kya Hai – यूजर आईडी क्या है ?
यूजर आईडी को आप इस तरह से समझ सकते है कि फेसबुक पर लाखों यूजर हैं जो फेसबुक पर अपना खाता बनाते हैं और किसी के फेसबुक अकाउंट पर अगर कोई कुछ लिखता है तो उसे हम उस आदमी या औरत का वक्तव्य मानते हैं |
पर हमें ये समझना होगा की कैसे फेसबुक किसी के अकाउंट को अलग रखता है | ताकि कोई दूसरा उसे इस्तेमाल ना कर सके।
इसके लिए फेसबुक हर यूजर को एक यूनिक (Unique) आइडेंटिफिकेशन (Identification) दे देता है | इसी यूनिक आइडेंटिफिकेशन या यूजर आइडेंटिफिकेशन को शार्ट में user id कह देते हैं |
यूजर आईडी को “Unique Identifier” भी कहा जाता है और कुछ जगह इसे username भी कहा जाता है |
तो अब ये तो समझ गए होंगे की ये एक यूनिक आईडी होती है | ज्यादातर वेबसाइट या एप आपको ही यूजर आईडी बनाने के लिए कहती हैं लेकिन कुछ वेबसाइट या एप अपनी तरफ से भी एक यूनिक कोड आपको दे सकती है |
यूजर आईडी की एक खासियत तो ये होती है की ये सबसे यूनिक होती है यानि जो यूजर आईडी वो वेबसाइट या एप आपको दे रही है वो किसी और को वही आईडी नहीं देगी |
यूजर आईडी आपकी ईमेल आईडी, फ़ोन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या कोई भी यूनिक नेम हो सकता है | ज्यादातर वेबसाइट या ऐप आपकी ईमेल आईडी को आपकी यूजर आईडी या यूज़रनेम की तरह इस्तेमाल करने का ऑप्शन देती हैं | ऐसा इसलिए क्यूंकि आपकी ईमेल आईडी यूनिक होती है और कोई भी एक ही नाम से जीमेल या याहू पर उसी ईमेल आईडी को नहीं बना सकता |
इसी तरह आपका फ़ोन नंबर भी सबसे अलग होता है | इस तरह आप समझ गए होंगे की user-id एक यूनिक नंबर, नेम या दोनों का मिश्रण भी हो सकता है |
User ID vs Username vs Display Name
यूजर आईडी और यूज़रनेम दोनों एक ही हैं | जैसा कि मैंने आपको पहले बताया कि यूजर आईडी को कुछ जगह यूज़रनेम भी कहा जाता है |
कुछ वेबसाइट या ऐप लॉगिन करने के लिए “User ID” और “password” का ऑप्शन देती हैं वहीँ कुछ वेबसाइट यूजर आईडी की जगह “Username” और “Password” का ऑप्शन देती हैं |
कुछ वेबसाइट जैसे की फेसबुक पर आपका यूज़रनेम और डिस्प्ले नेम अलग अलग हो सकता है क्यूंकि ऐसी वेबसाइट नहीं चाहती की आपकी ईमेल आईडी या फ़ोन नंबर हर किसी के सामने आ जाए |
कुछ वेबसाइट ऐसी भी हैं जहाँ आप किसी यूनिक नेम से अकाउंट बना सकते हैं लेकिन वहां भी वो वेबसाइट आपकी वेरिफिकेशन के लिए आपकी ईमेल आईडी या फ़ोन नंबर का ही इस्तेमाल करेंगी |