यह किसान खेती में लगाता है 1 लाख रुपए और कमाता है 8 लाख रु

पारंपरिक खेती को छोड़ आजकल किसान ज्यादा मुनाफे वाली अलग अलग प्रकार की टेक्नोलॉजी से नये तरीके से खेती कर रहे है , आज हम आपको एक ऐसे ही किसान के बारें में बताने जा रहे है। जो परवल की खेती से करता है अच्छी कमाई।

यह किसान खेती में लगाता है 1 लाख रुपए और कमाता है 8 लाख रु
यह किसान खेती में लगाता है 1 लाख रुपए और कमाता है 8 लाख रु

परवल बहुत ही फायदेमंद खेती है। यह कम लागत में किसानों को कई गुणा ज्यादा फायदा देने वाली खेती में से एक है। इसका ही एक उदाहरण पूर्णिया के किसान मायानंद विश्वास हैं। जो एक दो नहीं बल्कि आठ प्रकार के परवल की खेती कर रहे हैं।

पूर्णिया के कसबा प्रखंड के बनेली सिंधिया के किसान मायानंद विश्वास कहते हैं कि वह 2013 से परवल की खेती करते आ रहे हैं। साल में 9 महीना इसका उत्पादन होता है। इससे लाखों का मुनाफा होता है।

परवल की खेती का आईडिया भागलपुर के सबौर कृषि विद्यालय से मिला

किसान मायानंद ने कहा कि मेल-फीमेल इंसानों में ही नहीं बल्कि सब्जियों में भी होता है। पूर्णिया के इस किसान ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से मेल-फीमेल दोनों कंपोजिशन मिलाकर परवल की खेती कर रहा हूं।

उन्होंने बताया कि परवल की खेती करने की पूरी जानकारी भागलपुर के सबौर कृषि विद्यालय से मिली। जहां से उन्होंने परवल की खेती करने के पूरी जानकारी ली.

परवल की 8 वैरायटी

जिसके बाद उन्होंने कुल एक एकड़खेतों में लगभग आठ वैरायटी के अलग-अलग परवल के किस्म की प्रजाति लगाया और आज बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि साल भर में 9 महीने उनके खेतों में परवल की खेती का बेहतर उत्पादन होता है. इससे 8 लाख सालाना घर बैठे मुनाफा कमाते हैं।

ये हैं बेहतर उत्पाद ना होने के कारण

किसान भाइयों को सुझाव देते हुए कहा कि कई किसान परवल की खेती नहीं करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें पूरी जानकारी नहीं हो पाने के कारण बहुत घाटा लग जाता है। उन्होंने साफ तौर पर किसानों को कहा कि अगर आप परवल की खेती करते हैं तो आप खेतों में मेल और फीमेल दोनों पौधे लगाने होंगे। जिसका 20 पौधों के बीच की दूरी को देखकर वह पौधा को लगाए और आपके परवल की बेहतर कंपोजिशन के साथ और बेहतर उत्पादन होगा।

सालाना का 8 लाख की कमाई

किसान ने आगे कहा कि खेतों में परवल के अलावे खाली जगह में भी अन्य फसल भी लगाता हूं। परवल में तकरीबन लागत की अगर बात की जाए तो 1 लाख से सवा लाख के बीच रहती है। उन्होंने बताया कि एक महीने में 20 क्विंटल का उत्पादन होता है। वहीं बाजार में कीम 2000-4000 रुपया प्रति क्विंटल मिल जाता है।

उन्होंने बताया कि मेरे खेत में राजेंद्र 1, राजेंद्र 2, स्वर्ण अलौकित, स्वर्ण रेखा, बंगाल ज्योति, डंडारी, दूदयारी वैरायटी का परवल मिल जाएगा। साल भर का इनकम 8 लाख वह घर बैठे आसानी से कमा लेते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापारी मेरे खेत से ही परवल ले कर जाते हैं।

जानकारी शेयर जरूर करें

Related Posts

Earn One Lakh With Smart Home Business Idea

जानिये कैसे “घर को स्मार्ट बनाने का बिजनेस” करके आप लाखों रु कमा सकते है

Earn One Lakh With Smart Home Business Idea Pongohome नाम की एक कंपनी घर को Smart Home बनाने का काम करती है। इस कंपनी घर के स्विच…

Investment of 1000 ₹ per month will earn lakhs in 5 years

महीने के 1000 रु निवेश पर होगी 5 साल में लाखों की कमाई

Investment of 1000 ₹ per month will earn lakhs in 5 years

Jyoti Morya Viral Audio

SDM Jyoti Morya और उसके पति की बातचीत का ऑडियो हुआ viral – Jyoti Morya Viral Audio

Jyoti Morya Viral Audio

Jio Bharat Phone Full Details

JIO दे रहा है केवल 1000 रु में JIO मोबाइल और साथ मे एक साल के लिए सबकुछ फ्री

Jio Bharat Phone Details: Jio के मालिक Mukesh Ambani ने एक बार फिर से Market में धमाका ही कर दिया है और इस बार तो रिलायंस की…

Wipro TCS and 5 stocks to buy

Wipro, TCS और 5 स्टॉक्स ख़रीदने का सुझाव

Wipro TCS and 5 stocks to buy

5 stocks that will give high returns till 2025

2025 तक ज्यादा रिटर्न देनें वाले 5 शेयर – 5 stocks that will give high returns till 2025

5 stocks that will give high returns till 2025 क्या आप भी अभी शेयर बाजार में निवेश करके अच्छा पैसा कमाना चाहते हो लेकिन आपको यह समझ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *