Skip to content

अगर आप सोच रहे है की क्या हम घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं? तो एक बार उस आर्टिकल को एक बार जरुर पढ़े यहां आपको Typing Karke Online Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी मिल जायेगी ।आज की इस पोस्ट में हम घर बैठे टाइपिंग जॉब करके पैसे कैसे कमाए अच्छी तरह चर्चा करेंगे! यदि आप एक Housewife या स्टूडेंट्स है तो यह स्टूडेंट्स और महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब है।

Mobile Se Typing Karke Paise Kaise Kamaye

Mobile Se Typing Karke Paise Kaise Kamaye
Mobile Se Typing Karke Paise Kaise Kamaye

घर बैठे टाइपिंग की जॉब करके पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन टाइपिंग का काम आपके लिए सबसे अच्छा माध्यम है। आजकल हर कोई Ghar Baithe Typing Job करके अच्छी कमाई करना चाहते है क्यूंकि मोबाइल से टाइपिंग जॉब या कंप्यूटर से टाइपिंग जॉब करना आसान है। आइये भी Mobile Se Typing Karke Paise Kaise Kamaye सभी जानकारी जानते है।

Rozbuzz We Media पार टाइपिंग करके पैसे कमाए

  • Rozbuzz Wemedia इंडिया का सबसे बड़ा सोशल राइटिंग कम्युनिटी है। आप Rozbuzz Wemedia पर अपने Regional लैंग्वेज में आर्टिकल लिख कर पब्लिश कर सकते है। और पैसे भी कमा सकते है।
  • अगर आपका टाइपिंग स्पीड अच्छा है और थोड़ा रिसर्च करना आता है गूगल पर तो आप Rozbuzz Wemedia ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। लेकिन इस Typing Earning Websites से आर्टिकल टाइपिंग करके पैसे कमाने के लिए कुछ क्राइटेरिया है जो आपको पूरे करने होंगे।
  • Rozbuzz Wemedia से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इनके ऐप को इनस्टॉल करके अपना अकाउंट बना लीजिये। फिर आपको Rozbuzz We Media अकाउंट पर हफ्ते के 3 पोस्ट पब्लिश करने होंगे और आपको 300 पॉइंट्स जमा करने होंगे।
  • फिर आप Rozbuzz Wemedia के Advance यूजर बन जायेंगे और आर्टिकल टाइपिंग करके रिवॉर्ड जमा कर सकते है। और रिवॉर्ड को अपने बैंक में विथड्रॉ कर सकते है।

Quora पर टाइपिंग करके पैसे कमाए

  • आप अपना ऑनलाइन टाइपिंग का काम Quora से भी सुरु कर सकते है। अगर आप Quora पर टाइपिंग करके पैसे कमाना चाहते है तो आपको क्वोरा ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके एक अकाउंट बना लेना है।
  • इसके बाद आप जिस भी Questions का क्वोरा पर जवाब दे सकते है। उसका जबाब दे। और जितना हो सके उतना ज्यादा क्वोरा पर क्वेश्चन और Answer करे।
  • इससे क्वोरा की टीम आपको क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम के लिए इनविटेशन सेंड करेगी। और आप ऐसे क्वोरा पर टाइपिंग करके पैसे कमा सकते है।
  • Typing Earning Websites से हम बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते है, इसलिए Quora से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल एक बार जरुर पढ़े। जिसे Quora से पैसे कमाने का सभी तरीकों के बारे में पता चल जायेगा और पैसा कमा सकते है।

Amazon Mechanical Turk से टाइपिंग जॉब करे

  • Typing Karke Paise Kamane Wala Apps बहुत सारे है जिस में से अमेज़न मैकेनिकल तुर्क भी है।
  • दोस्तों, amazon.com एक बहुत बड़ी वेबसाइट है और उसने Amazon Mechanical Turk Online Typing Jobs चला रही है।
  • Amazon मैकेनिकल तुर्क पर आपको ऐसे हज़ारो डाटा एंट्री और ट्रांस्क्रिबिंग जॉब मिल जायेंगे। आप Mturk पर अपना एक अकाउंट बनाकर अपने टाइपिंग स्किल का इस्तेमाल करके डाटा एंट्री और ट्रांस्क्रिबिंग का काम करके पैसे कमा सकते है।
  • और अमेज़न मैकेनिकल तुर्क में आपको छोटे-छोटे टाइपिंग टास्क मिलते है जिनको आप काफी आसानी से कर सकते है।