How to read WhatsApp deleted message
How to read WhatsApp deleted message -अगर आपको भी ये चिंता रहती है कि व्हाट्सप्प पर चैट में आखिर ऐसा क्या रहा होगा जिसे भेजने वाले को डिलीट करना पड़ गया है। तो आज हम बता रहे हैं डिलीट किए गए मैसेज को कैसे पढ़ सकते हैं। WhatsApp Unsent Message को पढ़ने का तरीका भी काफी आसान है।
WhatsApp delete for everyone recover
WhatsApp के आने से लाइफ तो सभी की काफी आसान हो गई है। पहले फोटो भेजने के लिए ईमेल का इस्तेमाल करना पड़ता था, जो कि थोड़ा लंबा प्रोसेस था। लेकिन अब वॉट्सऐप पर चंद सेकेंड में फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट, लोकेशन सभी भेजा जा सकता है। वॉट्सऐप के ज़रिए हज़ारों किलोमीटर दूर बैठे भी शख्स से भी आसानी से बातचीत की जा सकती है।
Delete for Everyone’ फीचर
चैटिंग के लिए भी कंपनी आए दिन नए-नए फीचर्स पेश करती है, जिससे कि यूज़र्स का एक्सपीरिएंस बेहतरीन होता जाता है। वॉट्सऐप पर कुछ समय पहले ‘Delete for Everyone’ फीचर पेश किया गया था। इसके आने से लोगों को काफी आसानी हो गई, क्योंकि जब भी गलती से चैट में कुछ चला जाए तो डिलीट फॉर एवरीवन करने से ये चैट से गायब हो जाता है।
हालांकि कई बार चैट में ‘Delete for everyone’ देखकर ये भी लगता है कि आखिर ऐसा क्या भेजा गया होगा चैट में जिसे डिलीट करना पड़ गया है. तो आपकी इस उलझन को दूर करने का भी तरीका है।
एंड्रॉयड यूज़र्स को इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप्स
जी हां, आप डिलीट किए गए मैसेज को भी आराम से पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं कि चैट में क्या भेजा गया था। ध्यान देने वाली बात ये है कि एंड्रॉयड यूज़र्स को इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा लेना पड़ेगा।
इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा. यहां आपको डिलीटेड मैसेज पढ़ने वाली कई ऐप मिल जाएंगी. लेकिन यहां हम जिस ऐप के बारे में बता रहे हैं, उसका नाम है WAMR और WhatsRemoved+.
ऐप डाउनलोड करें और इसे एंड्रॉयड के लिए ज़रूरी परमिशन दे दें। ‘Delete for Everyone’ के रूप में मार्क किए सभी मैसेज ऐप के सेव किए जाएंगे. इनमें से कुछ ऐप्स में मीडिया फाइल को सेव करने की क्षमता भी है।
जब भी वॉट्सऐप मैसेज में कोई मैसेज डिलीट फॉर एवरीवन करेगा तो वह थर्ड पार्टी ऐप सेव हो जाएगा, और फिर जब भी आपको डिलीट हुआ मैसेज कभी भी पढ़ सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ iOS की बात करें तो आईफोन में थर्ड-पार्टी ऐप में डेटा सेव होने का कोई ऑप्शन नहीं होता है।