Skip to content

Jio Bharat Phone Details: Jio के मालिक Mukesh Ambani ने एक बार फिर से Market में धमाका ही कर दिया है और इस बार तो रिलायंस की ओर से लोगों को 4G इंटरनेट ओर सस्ते दामों में मुहैया करवाने की कोशिश की गई है। दरअसल JIO कंपनी ने हाल ही में जियो भारत फ़ोन की घोषणा भी की है।  ऐसे में ₹999 की मामूली कीमत पर यह फोन 4G पर आधारित फीचर वाला फोन भारत में काफी किफायती इंटरनेट आधारिक होम साबित होगा।

Jio Bharat Phone Full Details
Jio Bharat Phone Full Details

आपको बता दें कि भारत देश के अंदर अभी भी 2G फीचर फोन का उपयोग करने वाले लगभग ढाई सौ मिलियन मोबाइल ग्राहक है और इन्हीं ग्राहकों को टारगेट करते हुए जियो भारत कौन भारत की डिजिटल विभाजन को पाटने का एक प्रयास कर रहा है. ऐसे में इन सभी उपयोगकर्ता के पास वर्तमान में इंटरनेट तक पहुंच जो कि अभी नहीं है उनके लिए यह एक महत्वपूर्ण उपकरण होने वाला है. वही जियो भारत को इंटरनेट पहुंच को और विस्तार देने का भी कार्य करने वाला है जिससे उन उपयोगकर्ताओं की आर्थिक संभावनाएं बढ़ेगी।

Jio Bharat Phone Full Details

वहीं अगर जियो भारत फोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी की तरफ से काफी फीचर दिए गए हैं. इतना ही नहीं बल्कि यह फोन यूपीआई से भुगतान भी कर सकता है जोकि उपयोगकर्ता को सुरक्षित डिजिटल वित्तीय लेनदेन करने की अनुमति भी देता है. इतना ही नहीं बल्कि जिओ के अपने एप्स को भी यह फोन सपोर्ट करता है और इसमें एक इनबिल्ट रेडियो भी दिया गया है. इन सबके अलावा रियल कैमरा और भारत में अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी दी गई है.

वहीं ₹128 में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 500mb मोबाइल का डाटा भी दिया जा रहा है और इसी प्लान की कीमत सालाना 1234 रुपए हैं. ऐसे में कंपनी की तरफ से दावा भी किया गया है कि यह प्लान अन्य ऑपरेटर की तुलना में काफी बचत और काफी अधिक डाटा प्रदान कर रहा है और इसे इंटरनेट का इस्तेमाल लोगों को भी काफी सस्ता पड़ेगा।

Reliance, Jio, mukesh ambani, Jio Bharat phone, 4G, Jio Bharat phone phone, Jio Bharat phone price, Jio Bharat phone feature, Jio Bharat phone colour, Jio Bharat phone 4G, रिलायंस, जीयो, जीयो भारत फोन, मुकेश अंबानी,