Skip to content

How to create a WhatsApp Channel – वॉट्सऐप चैनल कैसे बनाएं ?

WhatsApp Channel – WhatsApp ने WhatsApp Channel नया अपडेट फीचर अब भारत में लॉन्‍च हो गया है। इस फीचर के लॉन्च ही कई नामी हस्तियों ने वॉट्सऐप चैनल बना भी लिए हैं। आज आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे आप भी अपना खुद का वॉट्सऐप चैनल बना सकते हैं। चैनल अपने फोल्लोवेर्स तक सीधे सम्पर्क कर सकते है।

क्या WhatsApp Channel से पैसे है?

How to create a WhatsApp Channel
How to create a WhatsApp Channel

अब आप WhatsApp Channel ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को अपने साथ जोड़ने और अपने फेवरेट स्टार और सेलिब्रेटी से जुड़ने के लिए आपको भी वॉट्सऐप चैनल बनाना चाहिए। WhatsApp Channel कैसे बनाते है इसकी जानकारी हम यहां पोस्ट कर रहें है।

वॉट्सऐप चैनल पर अगर आपके फॉलोअर काफी ज्‍यादा हो जाते हैं तो आप ब्रांड प्रमोशन और अन्‍य तरीकों से कमाई भी कर सकते हैं। आप अपने ववसयायी उत्पादों और अपने संगठन के लिए भी WhatsApp Channel बना सकते है।

ऐसे बनाएं अपना खुद का वॉट्सऐप चैनल

वॉट्सऐप चैनल बनाने के लिए जरूरी है कि आपके फोन में वॉट्सऐप का नवीनतम वर्जन डाउनलोड हो। अगर आपके पास पुराने वाला वर्जन है तो पहले उसे अपडेट कर लें। वॉट्सऐप के नए वर्ज़न का लेआउट काफी अलग है। इसमें Status टैब हटा दी गई है तथा उसकी जगह Updates टैब आ गई है। तो आइये जानते हैं कि वॉट्सऐप चैनल कैसे बनाएं।

  • अपना वॉट्सऐप खोलें और अपडेट्स टैब’ पर क्लिक करें। नीचे तक स्क्रॉल करें।
  • अंत में Channels का ऑप्शन मिलेगा। यहां ‘चैनल्स’ के साथ ही ‘+’ का चिन्ह होगा। इसपर क्लिक करें।
  • Find Channels और Create Channel, नाम से दो विकल्प आएंगे। वॉट्सऐप चैनल बनाने के लिए ‘क्रिएट चैनल’ पर क्लिक करें।
  • क्रिएट चैनल पर टैप करने के बाद चैनल के नियम व शर्तें सामने आएगी।
  • इन्हें पढ़कर नीचे दिए गए ‘Agree and Continue’ के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपसे आपके वॉट्सऐप चैनल की डिटेल्स मांगी जाएगी। चैनल का नाम, प्रोफाइल फोटो और डिस्क्रिप्शन डालना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद पर ‘Create Channel’ टैप करें।
  • आप प्रोफाइल फोटो और डिस्क्रिप्‍शन बाद में भी डाल सकते हैं। नाम देना जरूरी है।
  • आपका चैनल बन गया है।
  • वॉट्सऐप चैनल बन जाने के बाद सबसे ऊपर ‘चैनल नेम’ के साथ ही ‘चैनल लिंक’ का ऑप्शन भी दिया गया होगा।
  • इस लिंक को आप शेयर करके लोगों को आपका चैनल सब्‍सक्राइब करने के लिए निमंत्रण भेज सकते हो।