Instagram Launched Threads App
Now Instagram Launched Threads App – Meta कंपनी ने इंस्टाग्राम से जुड़ा एक और सोशल अप्प थ्रेड्स (Threads App) लॉंच कर दिया है। टेक्स्ट बेस्ड यह अप्प सोशल मीडिया अप्प ट्विटर को सीधा टक्कर देनें वाला है। इस अप्प को इंस्टाग्राम के जरिये इस्तेमाल किया जा सकता है। यह अप्प भारत में भी उपलब्ध है।
मेटा के पॉपुलर फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram ने अपने नए टेक्स्ट बेस्ड कनवर्सेशन ऐप थ्रेड्स को लॉन्च कर दिया है। मालूम हो कि बीते कुछ दिनों से Instagram के इस नए ऐप्प को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। Instagram का थ्रेड्स ऐप पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के रूप में लॉन्च किया गया है।
Instagram Launched Threads App Know What Meta CEO Mark Zuckerberg Says
ट्विटर के राइवल ऐप को लॉन्च करने के साथ ही मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि इंस्टाग्राम का बेहतर इस्तेमाल करने के साथ इस तरह के ऐप को टेक्स्ट, विचारों को शेयर करने का नया एक्सपीरियंस माना जा सकता है।
How to use Threads App
ट्विटर के राइवल ऐप को इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया है। ऐसे में इंस्टाग्राम के इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट होना जरूरी शर्त होगी। यूजर अपने इंस्टाग्राम नेम का इस्तेमाल थ्रेड्स ऐप पर किया जा सकेगा।