आज का राशिफल – 17 अक्टूबर 2023


आज का राशिफल, 17 अक्टूबर 2023

aaj ka rashifal in hindi
aaj ka rashifal in hindi

मेष राशि आज का राशिफल । Aries Horoscope Today

बिजनेस में किसी मित्र की सहायता से कई रुके कार्य बनेंगे। छात्र अपने स्टडी को आनंद पूर्वक पूर्ण करें। युवा लव लाइफ के अतिरिक्त आपका करियर भी महत्वपूर्ण है। जॉब में विवाद का स्थान होता ही नहीं है। व्यवसाय में कुछ नवीन प्रोजेक्ट सम्मिलित होंगे।

आज का उपाय- माता दुर्गा जी की उपासना करें। शिवलिंग पर जलाभिषेक व शहद अर्पित करें।

शुभ रंग- लाल व पीला।

शुभ अंक- 01 व 09


वृषभ राशि आज का राशिफल । Taurus Horoscope Today

व्यवसाय में सफलता है। न्यू बिजनेस प्रोजेक्ट्स मिलने की सम्भावना है। जॉब में पद परिवर्तन हो सकता है। धन के अनायास व्यय पर संयम रखें। जॉब में उच्चाधिकारियों से सहयोग मिलेगा। जॉब में आप कुछ विशेष रुके कार्यों को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे।

आज का उपाय- भगवान शिव जी की पूजा करते रहें। उड़द का दान करें।

शुभ रंग- नीला व हरा।

शुभ अंक- 03 व 09


मिथुन राशि आज का राशिफल । Gemini Horoscope Today

छात्रों के करियर के लिए सफलता वाला टाइम है। जॉब में किसी भी ऑफिस डिस्प्यूट को आगे न बढ़ने दें। यदि आप जमीन में धन का निवेश करना चाहते हैं तो आज का दिन अच्छा रहेगा। रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा। लव लाइफ को लेकर चिंतित रहेंगे। भाग दौड़ बनी रहेगी।युवा प्यार के मामले में ज्यादा इमोशन में पड़ने से बचें।

आज का उपाय- सप्तश्लोकी दुर्गा का 09 पाठ करें। मूंग का दान करें।

शुभ रंग- हरा व नीला

शुभ अंक- 05 व 08


कर्क राशि आज का राशिफल । Cancer Horoscope Today

जॉब में लगातार मेहनत से लगे रहने के बावजूद भी सफलता नहीं मिल पा रहा है। बिजनेस से सम्बंधित जातक सफल रहेंगे। शेयर के मोटर, पावर, रियल स्टेट या फाइनेन्स सेक्टर में धन का निवेश करते हैं तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे। लव लाइफ में तनाव आ सकता है।

आज का उपाय- शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर जल, शहद व दही अर्पित करें। मूंग व गुड़ का दान करें।

शुभ रंग- लाल व सफेद।

शुभ अंक- 05 व 07


सिंह राशि आज का राशिफल । Leo Horoscope Today

जॉब में सफल रहेंगे। उच्चाधिकारियों की सहायता मिलेगी। स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर कभी कभी असन्तुष्ट हो जाते हैं। लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाएं। आप अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें। सही दिशा में कार्य करें। मन को एकाग्र करने के लिए योग व ध्यान का आलम्ब लें। लव लाइफ में भावनाओं पर नियंत्रण रखें।

आज का उपाय- श्री आदित्यहृदयस्तोत्र का पाठ करें। गुड़ व मसूर का दान लाभदायक है।

शुभ रंग- नारंगी व लाल

शुभ अंक- 02 व 03


कन्या राशि आज का राशिफल । Virgo Horoscope Today

जॉब से संतुष्ट रहेंगे। व्यवसाय में आपकी फ्यूचर प्लाइनिंग चमत्कारिक है। आपको क्वालिटी व टाइम मैनेजमेंट का भी ख्याल रहता है। यह तकनीक ही आपको सफल करती है। धन आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा। छात्र सफल रहेंगे। करियर में प्रोग्रेस के लिए और मेहनत करें।

आज का उपाय- श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ व धार्मिक पुस्तकों का दान करें।

शुभ रंग- हरा व नीला

शुभ अंक- 05 व 07


तुला राशि आज का राशिफल । Libra Horoscope Today

जॉब में प्रोमोशन को लेकर आशान्वित रहेंगे। पारिवारिक दायित्व व जॉब के समय व जिम्मेदारियों को लेकर संतुलन बनाना होगा। लव लाइफ सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी। आज आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी। बीपी के पेशेंट लोगों को खान पान में परहेज करना होगा।अनियमित दिनचर्या स्वास्थ्य के लिए हानिप्रद हो सकती है।

आज का उपाय- विष्णु जी के मंदिर में जाएं व उनकी 04 परिक्रमा करें।

शुभ रंग- नीला व हरा।

शुभ अंक- 04 व 08


वृश्चिक राशि आज का राशिफल । Scorpio Horoscope Today

जॉब में आप अपने करियर को बेहतर करने में प्रयासरत रहेंगे। बिजनेस में न्यू प्रोजेक्ट मिलने से मन आनंदित व ऊर्जा से भरा रहेगा। सायंकाल के बाद स्वास्थ्य को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा। घर में परिवार का सहयोग लाभप्रद रहेगा।

आज का उपाय- माता दुर्गा जी के मंदिर जाएं व उनकी एक परिक्रमा करें। गेंहू का दान करते रहें।

शुभ रंग- पीला व लाल।

शुभ अंक- 04 व 06


धनु राशि आज का राशिफल । Sagittarius Horoscope Today

जॉब व व्यवसाय में दोनों में संघर्ष के बाद सफलता है। स्टूडेंट्स, आप एक साथ कई कार्यों को ले लेते हैं। एक समय में एक ही कार्य करें नहीं तो कार्यों के दबाव को लेकर परेशान रहेंगे। जॉब में कार्यों के तनाव से डिस्टर्ब रह सकते हैं।

आज का उपाय- शिवलिंग को दूध व मधु सपर्पित करें। गाय को पालक व गुड़ खिलाएं।

शुभ रंग- पीला व नारंगी

शुभ अंक- 01 व 02।


मकर राशि आज का राशिफल । Capricorn Horoscope Today

जॉब को लेकर कुछ नया कार्य होगा। आप अपनी सकारात्मक सोच व आत्मबल से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। लव लाइफ बेहतर रहेगी। स्टडी के प्रेसर व टेंशन से बचें। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

आज का उपाय- हनुमान जी की उपासना आपकी सहायता करेगी। पारिवारिक उन्नति के लिए शिवलिंग को गंगा जल व बेल पत्र, मधु तथा दुग्ध अर्पित करें। क्रोध पर नियंत्रण रखें।

शुभ रंग- नीला व हरा।

शुभ अंक- 05 व 06


कुंभ राशि आज का राशिफल । Aquarius Horoscope Today

छात्र करियर को लेकर थोड़ा परेशान रह सकते हैं। जॉब में किसी भी बड़े कार्य या प्रोजेक्ट को क्रमबद्ध तरीक़े से हल करें। बिजनेस में भी सिस्टेमेटिक कार्य करने से आप अपने प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे। लव लाइफ सुंदर रहेगी। सायंकाल कहीं दूर घूमने जा सकते हैं।

आज का उपाय- घर के मन्दिर में अखंड दीपक जलाएं तथा वहीं बैठकर दुर्गासप्तशती का पाठ करें। तिल का दान करें।

शुभ रंग- नीला व आसमानी

शुभ अंक- 06 व 08


मीन राशि आज का राशिफल । Pisces Horoscope Today

जॉब को लेकर खुश रहेंगे। स्टूडेंट्स अपनी स्टडी को सही दिशा देंगे जिसमें आपके टीचर्स व पिता का बहुत योगदान रहेगा। व्यवसाय में भी शुभ लाभ संभावित है। हेल्थ को लेकर खुश रहेंगे।

प्रेमी को खूबसूरत पेंटिंग गिफ्ट करें। सांयकाल उसके साथ लांग ड्राइव पर जाएं

आज का उपाय- सिद्धिकुंजिकास्तोत्र का पाठ करें।

शुभ रंग- लाल व पीला।

शुभ अंक- 01 व 02


Related Posts

Best Hospitals in Mumbai

Best Hospitals in Mumbai

Best Hospitals in Mumbai – Mumbai, the bustling metropolis and financial capital of India, is home to some of the best hospitals in the country. Known for…

Best Coaching for UPSC in India

Best Coaching for UPSC in India

Best Coaching for UPSC in India – The Union Public Service Commission (UPSC) examination is one of the most challenging and prestigious exams in India. Aspiring civil…

How to find out how many SIM cards are running in your name

आपके नाम पर कितने सिम कार्ड एक्टिव है ? ऐसे पता करें

कभी कभी हमारे मन में यह सवाल उठता है कि हमारे नाम पर कहीं कोई और मोबाइल सिम कार्ड यूज़ तो नहीं कर रहा है। तो ऐसे…

What is User ID and Username

What is User ID?

What is User ID – In the ever-evolving landscape of digital technology, understanding the intricacies of user identification is paramount. User ID, often abbreviated as UID, stands…

When should the smartphone be put on charging?

अपने स्मार्टफोन को कब और कितना % चार्ज करना चाहिये? हर यूजर को पता होनी चाहिये यह जानकारी

When should the smartphone be put on charging?

CHAINA MAKEING Fake Garlic

चीन में बनाया जाता है नकली लहसून, बनाने का तरीका जान कर हो जायेंगे आप हैरान

दुनिया में खाद्य पदार्थो की बढ़ती मांग के कारण नकली उत्पादों का उत्पादन भी लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में नागरिकों गुणवत्ता को लेकर चिंतित नजर आते…