मेष राशि (Aries)
आज का दिन आपके लिए उतार चढ़ाव भरा रहेगा। आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलना होगा। यदि अपने आय से अधिक खर्च किया, तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।
और यदि आपको किसी बात को लेकर क्रोध आए, तो उसमें आपको कोई निर्णय नहीं लेना होगा, नही तो बाद में आपको पछतावा होगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में यदि कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, तो उनकी वह समस्या भी दूर होगी।
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन लाभदायक रहने वाला है। आपकी कोई डील फाइनल होते-होते रह गयी थी, तो वह पूरी हो सकती है। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो आपके कष्टो में कमी होगी, लेकिन आपको अपने किसी विरोधी से सावधान रहना होगा।
माताजी से आप अपने मन की किसी इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं, जिसे वह पूरी अवश्य करेगे. किसी विदेश में रह रहे परिजन से फोन के जरिए आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन बिजनेस के लिहाज से अच्छा रहने वाला है और आपकी धर्म-कर्म के कार्यों में पूरी रुचि रहेगी. आपको अपने किसी सहकर्मी से आज धोखा मिल सकता है। यदि आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था,
तो वह भी पूरा हो सकता है और प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं, जिससे उनके विवाह प्रस्ताव पर भी मोहर लग सकते है. किसी नए वाहन को खरीदने का सपना भी पूरा होगा।
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहने वाला है। आप अपनी जिम्मेदारियां को समय से पूरा करेंगे, जिससे आपके मन में शांति बनी रहेगी और परिवार में किसी सदस्य को यदि आप कोई सलाह देंगे, तो वह उसे पर अमल भी अवश्य करेंगे।
आपकी किसी काम के पूरा होने की ईच्छा पूरी होगी, लेकिन किसी संपत्ति संबंधित विवाद में यदि आप पड़े, तो उसमें आपको समस्या आ सकती है।
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको किसी बात को लेकर तनाव रहेगा, जिसके कारण आप किसी निर्णय को भी समय पर नहीं ले पाएंगे। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा, लेकिन आपके किसी बनते काम में आपके विरोधी अरोड़ा अटका सकते हैं।
अपने कीमती सामानों की सुरक्षा आपको करनी होगी, नहीं तो आपका कोई सामान खोने की पूरी संभावना बनती दिख रही है.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन आनंदमय रहने वाला है. ससुराल पक्ष से धन लाभ मिलता दिख रहा है और शासन व सता का आपको पूरा लाभ मिलेगा। परिवार में सदस्यों में यदि किसी बात को लेकर खटपट चल रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है।
आपके परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है, जिसमें आपको उन्हें रोकना नहीं है। सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों के ऊपर जिम्मेदारियां का बोझ बढ़ेगा।
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको संतान से संबंधित कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है और यदि आप अपने बिजनेस में कुछ नए उपकरणों को बढ़ाएंगे, तो आपके आय में भी वृद्धि होगी,
लेकिन आपके कुछ बढ़ते खर्च आपके लिए सिर दर्द बनेंगे और माता-पिता से आप पूछ कर कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आप कुछ जरूरतो की वस्तुओं के खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे।
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपका कोई जरूरी काम आपको पूरा करना होगा और यदि आपने उस काम को कल पर टाला, तो आपका कोई बड़ा नुकसान हो सकता है।
आपके परिवार में किसी सदस्य की सेहत में गिरावट रहने के कारण आप भाग दौड़ में लगे रहेंगे। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाएंगे और किसी परीक्षा में अच्छे अंकों से जीत हासिल करेंगे, जिससे परिवार में किसी छोटी-मोटी पार्टी का आयोजन भी हो सकता है।
धनु राशि ( Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आपको यदि किसी काम में अपने भाई व बहनों के साथ की आवश्यकता होगी, तो उसमें आपको उनसे पूरा साथ मिलेगा. किसी नई संपत्ति को खरीदने व बेचने की यदि आप कुछ योजना बना रहे थे, तो उसके कागजातों पर पूरा ध्यान दें. कार्यक्षेत्र में यदि आप किसी सहयोगी से कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी. आपका कोई काम आपके लिए सिर दर्द बन सकता है, जिसे पूरा करने के लिए आपको एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन अनुकूल रहने वाला है। मित्रों के साथ आप कुछ आनंदमय पल व्यतीत करेंगे. राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को सावधान रहना होगा। माताजी को कोई नेत्रों से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसमें आप ढील ना दें।
यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित मामला कानून में चल रहा था, तो उसमें भी आपको अत्यधिक मेहनत के बाद ही सफलता मिलती दिख रही है। बिजनेस कर रहे लोग किसी अजनबी की बातों में ना आए।
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है। आपको यदि संतान के करियर को लेकर कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी और आप अपने लंबे समय से रुके हुए काम को पूरा करेंगे, जिससे आपका रुका हुआ धन भी आपको प्राप्त हो सकता है।
परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं, जिसमें छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे. नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है।
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन चिंताग्रस्त रहने वाला है. आप अपने भाई व बहनों से चल रही अनबन को लेकर चिंतित रहेंगे. परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।
आपको संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सुचना सुनने को मिल सकती हैं। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है।